मध्यप्रदेश

एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर तैयार करेगा और मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड किया जाएगा

भोपाल

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। फरवरी 2025 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी, ऐसे में एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के पेपर तैयार करवाने का काम शुरू कर दिया है।

संभावना है कि नवंबर अंत तक इन दोनों कक्षाओं के सभी विषयों पेपर तैयार हो जाएंगे।इसके तहत हर सब्जेक्ट के 4-4 सेट बनेंगे। सभी का पेटर्न इस बार पूरी तरह से अलग रहेगा क्योंकि सभी सेट में प्रश्न तो एक जैसे ही रहेंगे लेकिन नकल ना हो इसके लिए इनका सीक्वेंस बिल्कुल अलग-अलग रहेगा।खास बात ये भी है कि इस बार भी एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर तैयार करेगा और मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड किया जाएगा। इन पेपरों की मदद से बोर्ड परीक्षाओं में आने वाले पेपरों का पेटर्न समझने में आसानी होगी।

बोर्ड परीक्षा में मोबाइल की अनुमति नहीं

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी, ऐसे में बोर्ड ने प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं और गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसके तहत केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित कोई भी स्टाफ मोबाइल नहीं रख सकेंगे। अगर किसी के पास मोबाईल पाया जाता है तो संबंधित थाना क्षेत्र में उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज होगा।

    संशोधित विधेयक में प्रतिबंध के बावजूद केंद्र में मोबाइल ले जाने पर 10 वर्ष तक कैद की सजा का प्रविधान प्रस्तावित किया गया है।इसके लिए परीक्षा अधिनियम में संशोधन विधेयक बनाया गया है जो 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संशोधन का आधार भारत सरकार के सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 को बनाया गया है।

11वीं में भी लेना चाहते है गणित तो पहले देनी होगी पूरक परीक्षा

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की जारी अधिसूचना के अनुसार, जो छात्र कक्षा 10 में बेसिक गणित चुनते हैं और कक्षा 11 में गणित पढ़ना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। छात्रों को इसके लिए मानक गणित का चयन करते हुए बोर्ड द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। छात्रों के पास शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 में और शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10 में मूल गणित और मानक गणित के बीच चयन करने का विकल्प होगा।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का संभावित शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया , इसके तहत प्री बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में आयोजित करवाई जाएंगी।वही 10वीं बोर्ड की मैन परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी।इसमें हिंदी विषय का पेपर सबसे पहले और विज्ञान का पेपर सबसे लास्ट में होगा। 10वीं परीक्षा 2025 सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी ।वही 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी।अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com