छत्तीसगढ़

गोंगपा का बड़ा प्रदर्शन,भ्रष्टाचार दूर करने की मांग किसानों, ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने सीएचएमओ कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें कई गंभीर मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है. ज्ञापन में किसानों के धान खरीदी की पूर्व की राशि और क्षमता को बनाए रखने या इसे बढ़ाने की मांग की गई है. साथ ही बारदानों और पल्लेदारी में आने वाली शिकायतों को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर पहले से ही पुख्ता इंतजाम करने को कहा है.

भूमाफिया पर कार्रवाई की मांग शहरी क्षेत्रों से लगे ग्रामीण इलाकों में भूमाफिया गरीब लोगों की जमीन हड़पने में लगे हैं. पार्टी ने ऐसे मामलों पर कठोर कार्यवाही करने और गरीबों को न्याय दिलाने की अपील की। राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था को लेकर भी पार्टी ने प्रशासन पर निशाना साधा. आम जनता को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. सिंह ग्राम साल्ही में हुए जानलेवा हमले की जांच अब तक ना होने पर नाराजगी जताई गई और तुरंत कार्रवाई की मांग की गई.ग्राम सभा की अनदेखी पर आपत्ति ग्राम पंचायत साल्ही में बिना ग्राम सभा की अनुमति के 18वीं बटालियन चैनपुर के लिए कृषि भूमि आवंटित करने को नियमों का उल्लंघन बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई.

ग्राम पंचायत डंगौरा के आश्रित ग्राम बिछली में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार पर पक्षपात का आरोप लगाया गया. ज्ञापन में कहा गया कि आधे किसानों की जमीन दबाई जा रही है और बाकी की बचाई जा रही है.इसे तुरंत सुधारे जाने की अपील की गई.इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने बताया कि हमारी मांगें किसानों, गरीबों और आदिवासियों के हक से जुड़ी हैं. सरकार को इन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर रैली निकाली थी.रैली निकालने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.जिसमें कई तरह की परेशानियों का उल्लेख हैं.इनकी सारी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा – यागवेंद्र ,तहसीलदार
इसके अलावा भी मनेंद्रगढ़ के एन एच,पर स्थित शराब दुकान को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हटाने गोंडवाना तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा एमसीबी और कोरिया कार्रवाई की मांग की गई है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com