इंडियन रेलवे ने नए AC 3 कोच तैयार किए हैं। ये कोच कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। नए कोच में सीट क्षमता बढ़ाई गई है। नए कोच में 83 सीट हैं जबकि फिलहाल चल रहे AC 3 कोच में 72 सीट होती हैं। नए कोच थ्री टियर इकोनॉमी क्लास नाम से जाना जाएंगे।
हर सीट पर मिलेगा एसी वेंट
हर सीट या बर्थ के लिए AC वेंट दिया गया है, ताकि हर यात्री को सफर के दौरान ठंडी हवा मिल सके। फिलहाल कोच के सिर्फ टॉप पर AC वेंट होता है। मिडिल और ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए आसान सीढ़ियां भी दी गई हैं। रात में या कम रोशनी में कोच में रोशनी के लिए LED लाइटिंग दी गई हैं।
AC 3 से सस्ता होगा थ्री टियर इकोनॉमी क्लास
थ्री टियर इकोनॉमी क्लास या AC 3 इकोनॉमी क्लास के नए कोच में यात्रा करना यात्रियों को महंगा नहीं पड़ेगा। इसका किराया AC 3 और नॉन-AC स्लीपर क्लास के बीच रहेगा। यानी आपको इसके लिए AC 3 से कम किराया चुकाना होगा।
इकोनॉमी क्लास में रहेंगी 83 बर्थ
दोनों के कोच में मुख्य अंतर ये है कि AC 3 में अभी 72 बर्थ होती हैं, जबकि AC 3 इकोनॉमी क्लास में 83 बर्थ होंगी। AC 3 का किराया पहले से बढ़ जाएगा और AC 3 इकोनॉमी नया क्लास आएगा। AC 3 के कोच में अधिक सीटें निकाल कर बनाए गए AC 3 इकोनॉमी क्लास की सीटें कुछ पास-पास होंगी।
टॉयलेट में मिलेंगी कई सुविधाएं
नए कोच के टॉयलेट डिजाइन में सुधार किया गया है और इसको दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। नए कोच में टॉयलेट के गेट को पहले से ज्यादा चौड़ा बनाया गया है, ताकि व्हील चेयर आसानी से अंदर जा सके। इसके अलावा टॉयलेट में पानी डालने के लिए पैर से ऑपरेट होने वाला सिस्टम लगाया गया है।
पैसेंजर इन्फॉर्मेशन डिस्पले की सुविधा मिलेगी
पैसेंजर इन्फॉर्मेशन डिस्पले की सुविधा दी गई है, जिससे यात्रियों को आने वाले स्टेशन और ट्रेन स्पीड समेत कई अहम जानकारी मिलेंगी। इन कोच में इमरजेंसी, खासकर आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है।
कपूरथला में तैयार हो रहे नए कोच
इन नए कोच को कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी में तैयार किया जा रहा है। नए AC 3 टियर कोच को मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में लगाया जाएगा। कपूरथला में ऐसे 248 डिब्बे इस वित्त वर्ष में बनाए जाएंगे।
अभी AC के तीन क्लास कोच
मौजूदा ट्रेनों के AC डिब्बों को फर्स्ट AC, सेकेंड AC और AC 3 के तीन क्लास में बांटा गया है। अब थ्री टियर AC इकोनॉमी क्लास के नाम से एक चौथा क्लास भी जोड़ा जाएगा।