उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सेक्रेट्रिएट सिक्योरिटी के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सेक्रेट्रिएट सिक्योरिटी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 33 पदों पर भर्तियां होंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 10 फरवरी, 2021
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2021
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 28 मार्च, 2021
कुल पदों की संख्या
सेक्रेट्रिएट सिक्योरिटी केडर के लिए कुल 33 पदों पर भर्तियां होंगी.
कुल वेतन
भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 27700 – 69100/- रुपए प्रति महीना मिलेगा.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
(शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.)
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹300 है. राज्य के आरक्षित वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹150 है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से या नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके सीधा आवेदन कर सकते हैं.