होंडा की नई H’Ness बाइक को कंपनी ने एडवेंचर बाइक के तौर पर डिजाइन किया है. इस बाइक में कंपनी ने नया हैंडलबार, फुट पेग और नई सीट सेटअप की है. इसके साथ ही नई H’Ness बाइक में टेल सेक्शन में बदलाव किया है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 16 फरवरी को नई बाइक लॉन्च करने वाली है. होंडा की ओर से जारी किए गए टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, होंडा की नई बाइक H’Ness CB350 Scrambler हो सकती है. कंपनी के टीजर के अनुसार होंडा की नई बाइक पुरानी H’Ness 350 से काफी बदली हुई नजर आ रही है. कंपनी ने नई H’Ness के फीचर्स में काफी बदलाव किए है. आइए जानते है होंडा की नई H’Ness बाइक के संभावित फीचर्स…
कैसे खरीदें होंडा की नई बाइक- होंडा की नई बाइक H’Ness CB350 की तरह ही एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगी. कंपनी इस बाइक को अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप आउट्लेट से बचेगी. होंडा ने इस बाइक को भारतीय सड़कों के अनुसार डेवलेप किया है. वहीं टीजर के अनुसार नई होंडा H’Ness बाइक में कंपनी ने नए एलॉय व्हील यूज किए है.
नई H’Ness बाइक के फीचर्स – होंडा की नई H’Ness बाइक को कंपनी ने एडवेंचर बाइक के तौर पर डिजाइन किया है. इस बाइक में कंपनी ने नया हैंडलबार, फुट पेग और नई सीट सेटअप की है. इसके साथ ही नई H’Ness बाइक में टेल सेक्शन में बदलाव किया है. इस बाइक में आपको नई टेल लाइट, स्लिम इंडिकेटर्स और ब्लैक पेंट एग्जॉस्ट पैक दिया है.
नई H’Ness बाइक का इंजन और कीमत – होंडा की नई H’Ness बाइक में आपको 348.36cc का इंजन मिल सकता है जो 21.07Ps की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही इस बाइक की संभावित कीमत 2 लाख रुपये से 2 लाख 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है.