राज्यों से

शर्मसार हुई इंसानियत : भतीजे ने शहीद सैनिक की पत्नी से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे 39 लाख

लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शहीद सैनिक की पत्नी के साथ उसके भतीजे ने रेप की वारदात को अंजाम दे डाला. यही नहीं भतीजे ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए महिला से 39 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. यौन शोषण से परेशान महिला ने अब भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसपर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की बात कही है.  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के जानकीपुरम में रहने वाली पीड़ित महिला के पति 2017 सियाचीन में शहीद हो गए थे. सैनिक पति की मौत के बाद हरदोई निवासी भतीजा परिवार की देखभाल के बहाने घर आने लगा. आरोप है कि इस दौरान उसने महिला के साथ दुराचार किया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो के सहारे वह महिला का यौन शोषण करने लगा.

जब महिला विरोध करती तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देता और रुपये की डिमांड करता. आरोपी भतीजे ने महिला से तकरीबन 39 लाख रुपए टुकड़ों में ले लिए. महिला ने जब भतीजे से दूरी बनाने का प्रयास किया तो आरोपी ने खुद के हाथ में गोली मार ली.

फिलहाल, यौन शोषण से परेशान होकर पीड़ित महिला ने लखनऊ के जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले में डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह ने कहा कि महिला से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद महिला को सरकार से 50 लाख की आर्थिक मदद मिली थी. भतीजे ने इसी रकम से 39 लाख रुपये ऐंठ लिए साथ में 3 लाख के जेवर भी हड़प लिए. वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता और पैसे ऐंठ लेता. डराने के लिए उसने एक बार अपने ही हाथ में गोली मार ली थी.

 

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com