राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने यह बताया की छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल तथा विश्वविद्यालयों की कक्षाओं को आज यानी 15 फरवरी से खोलने का फैसला किया है.
School Reopening in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल तथा विश्वविद्यालयों की कक्षाओं को 15 फरवरी से कोरोना महामारी के बाद दोबारा खोलने का फैसला किया है.यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
11 महीने बाद शुरू होंगी कक्षाएं
छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च 2020 को आया था. कोरोना संक्रमित मरीज निकलने के बाद राज्य सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया था. केंद्र सरकार ने पिछले साल 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने का निर्देश जारी कर दिया था लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षाएं दोबारा शुरू नहीं की थीं. अब प्रदेश में 11 महीने बाद दोबारा स्कूल और कॉलेज की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं.
गाइडलाइंस का करना होगा पालन
शिक्षा मंत्री ने बताया कि कक्षाओं में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए क्लास दोबारा खोलने पर स्टूडेंट्स को सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
-स्कूल खोलने से पूर्व स्कूल प्रबंधकों को भी कोविड गाइडलाइन्स का पूरा पालन करना होगा.
-स्कूल प्रबंधकों को अपने परिसर में सेनिटाइजेशन कराना अनिवार्य होगा.
-साथ ही हर विद्यार्थी का टेंपरेचर देखना होगा.
-स्कूल परिसर में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को मास्क पहनना तथा सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा. -विद्यार्थियों को कक्षाओं में शारीरिक दूरी बना कर बैठना आवश्यक है.
-कैंपस में भी बच्चे एक दूसरे के करीब ना रहे, यह ख्याल स्कूल प्रबंधन को रखना होगा.
रंग लाइ स्कूल एसोसिएशन की मेहनत
प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन निजी स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है. एसोसिएशन ने सभी बड़े जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से स्कूल दोबारा खोलने को लेकर पिछले दिनों मुलाकात की थी. स्कूल खोलने को लेकर सीएम, स्कूल शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पिछले दिनों मुलाकात की गई थी. मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के जिम्मेदारों ने सभी को ज्ञापन देकर स्कूल खोलने की मांग की थी. एसोसिएशन की इस मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने फरवरी माह से स्कूल खोलने का आश्वासन दिया था.