टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया. यह बतौर कप्तान जो रूट की एशिया में पहली हार है. इसके पहले सभी छह मैच में रूट को जीत मिली थी. रूट इसके बाद भी एशिया में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले इंग्लिश कप्तान हैं. वहीं इग्लिश टीम 316 टेस्ट के बाद दोनों पारियों को मिलाकर भी 300 रन तक नहीं पहुंच सकी.
जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम को दूसरे टेस्ट (India vs England) में 317 रन से हार मिली. यह बतौर कप्तान रूट की एशिया में पहली हार है. इसके पहले खेले सभी छह टेस्ट में रूट को जीत मिली थी. इसके बाद भी रूट एशिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले इंग्लिश कप्तान हैं. एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अन्य कोई इंग्लिश कप्तान एशिया में 5 या उससे अधिक टेस्ट नहीं जीत सका है. जीत के साथ चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. हालांकि, अभी भी दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी हुई हैं. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा.
11 कप्तान 5 या उससे अधिक मैच में कप्तानी कर चुके हैं
इंग्लैंड की ओर से 24 कप्तान एशिया में कमान संभाल चुके हैं. इनमें से 11 ने 5 या उससे अधिक मैच में कप्तानी की है. लेकिन दो ही 5 मैच जीत सके हैं. इस रिकॉर्ड से समझा जा सकता है कि इंग्लैंड के लिए एशिया में मैच जीतना कितना मुश्किल है. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 16 मैच में कप्तानी एलेस्टेयर कुक ने की है. 5 में जीत मिली जबकि 8 में हार मिली. माइकल वॉन (Michael Vaughan) 10 मैच में कप्तानी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि वे सिर्फ 2 मैच जीत सके, 3 हारे. 10 कप्तान तो जीत ही हासिल नहीं कर सके. सबसे ज्यादा 8 हार कुक की ही कप्तानी में मिली.
26 साल बाद इंग्लिश टीम दोनों पारियों को मिलाकर 300 रन भी नहीं बना सकी
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 134 जबकि दूसरी पारी में 164 रन बनाए. दोनों दोनों पारियों को मिलाकर 298 रन. यानी टीम 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. इसके पहले जुलाई 1995 में टीम विंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में दोनों पारियों में मिलाकर 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. तब टीम ने एक पारी में 147 जबकि एक पारी में 89 रन बनाए थे. तब से टीम ने 317 टेस्ट खेले हैं. यानी 316 टेस्ट के बाद टीम दोनों पारियों में मिलाकर 300 रन नहीं बना सकी.
सिर्फ एक कप्तान एशिया में 1000 से अधिक रन बना सका है
बतौर इंग्लिश कप्तान एशिया में रन की बनाने की बात करें तो सिर्फ एक ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं. अन्य 23 कप्तान ऐसा नहीं कर सके हैं. एलेस्टेयर कुक 1812 रन के साथ टॉप पर हैं. इसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. रूट 952 रन के साथ दूसरे पर हैं. इसमें 4 शतक शामिल हैं. वे भारत में पहली बार किसी टेस्ट में 50 से अधिक रन की पारी नहीं खेल सके. सीरीज के दो मैच अभी बचे हैं. ऐसे में रूट 1000 रन तक पहुंच सकते हैं.