एसएलपीआरबी ने असम पुलिस में दारोगा भर्ती- 2019 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे और चयनित अभ्यर्थियों की सूची देख सकते हैं.
स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड असम (एसएलपीआरबी) ने दारोगा पदों पर भर्ती के फाइनल नजीते जारी कर दिए हैं. साथ ही बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. भर्ती से संबंधित अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जारी फाइनल चयन सूची देख सकते हैं. बोर्ड ने 15 फरवरी 2021 को फाइनल रिजल्ट के साथ चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी की है. 287 पुरूष और 125 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
नोटिफिकेशन में दो बार संशोधन
बोर्ड की ओर से असम पुलिस में रिक्त 597 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर भर्ती के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे. वहीं बोर्ड की ओर से भर्ती प्रक्रिया में 20 अक्टूबर 2018 और 6 नवंबर 2019 को संसोधित सूचना जारी की गई थी.
सितंबर 2020 में हुई थी परीक्षा
इस भर्ती के लिए बोर्ड की ओर से राज्य के विभिन्न केंद्र पर 20 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं परीक्षा के लिए 3 सितंबर 2020 को एडमिट कार्ड जारी किया गया था.
यह थी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन कब जारी हुआ: 6 नवंबर 2019
आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू हुई: 11 नवंबर 2019
आवेदन की आखिरी तारीख : 30 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड: 03 सितंबर 2020 से 16 सितंबर 2020
परीक्षा का आयोजन : 20 सितंबर 2020