मध्यप्रदेश

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय के एससीएआई ने पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया

भोपाल
वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंस इंजीनियरिंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एससीएआई) ने 29-30 नवंबर, 2024 को हाइब्रिड मोड में डेटा, कंप्यूटेशन और कम्युनिकेशन (आईसीडीसीसी-2024) पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया। उद्घाटन समारोह में आईआईएसईआर भोपाल के निदेशक प्रोफेसर गोबरधन दास मुख्य अतिथि के रूप में और टीसीएस इंदौर केक्षेत्रीय प्रमुख श्री अमिताभ तिवारी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन में संयुक्त राज्य अमेरिका, मध्य पूर्व और बांग्लादेश जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय योगदान के साथ-साथ आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के शोधकर्ताओं और मेटा, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाया गया।
927 प्रस्तुतियों में से कुल 165 शोध पत्रों का चयन किया गया, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(47.28%) में महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व के साथ 17.79% की स्वीकृति दर प्राप्त हुई। सम्मेलन में 11 मुख्य भाषण दिए गए, जिनमें प्रोफेसर रिचर्ड सोचर, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और डॉ. अभय दलसानिया, एलटीआईमाइंडट्री, यूएसए, श्री ललित याग्निक, सीडीओ, ग्लोबल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन, ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल थे, जिन्होंने अत्याधुनिक विकास पर जोर दिया। डेटा, संगणना और संचार में।एससीएआई के जनरल चेयर और डीन डॉ. पोन हर्षवर्द्धनन ने गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया, जबकि सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. हेमराज एस. लामकुचे ने प्रभावशाली शोध पत्रों और शिक्षा जगत और उद्योग के विविध प्रतिनिधित्व पर प्रकाश डाला।
 वीआईटी भोपाल के कुलपति डॉ. सेंथिल कुमार अरुमुगम ने व्यावहारिक उदाहरण प्रदान करते हुए डिजिटल युग में डेटा विश्लेषण के महत्व पर जोर दिया। दो दिवसीय सम्मेलन में, प्रख्यात वक्ताओं की मुख्य वार्ता और कठोर पेपर प्रस्तुतियों ने अकादमिक चर्चा को समृद्ध किया। कार्यक्रम कासमापन आईसीडीसीसी-2024 के संयोजक डॉ. वीरेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा सभी योगदानकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com