मध्य प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2020 परीक्षा की तारीख बदल गई है. अब परीक्षा 6 अप्रैल 2021 को होगी. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस संबंध में अपनी अधिकारिक बेवसाइट पर सूचना प्रकाशित की है.
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख एक माह आगे बढ़ा दी है. बोर्ड ने इस संबध में अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की है. जारी सूचना के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा अब 6 अप्रैल 2021 से होगी. पहले यह परीक्षा 6 मार्च 2021 से होने वाली थी. अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी नोटिस को देख सकते हैं.
सिपाही के इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस में चार हजार सिपाही के पदों को भरा जाना है. इन पदों में 3,862 पद जीडी सिपाही और 138 पद रेडियो सिपाही के शामिल हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
तीन बार बढ़ाई गई थी आवेदन की अंतिम तिथि
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस सिपाही भर्ती 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को तीन बार बढ़ाया था. आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 8 जनवरी 2021 से शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर आवेदन 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया था. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 30 जनवरी 2021 किया था. बाद में आवेदन की अंतिम तिथि को 6 फरवरी 2021 से बढ़ाकर 11 फरवरी 2021 कर दिया गया था.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
अलग- अलग वर्ग के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग निर्धारित की गई थी. सिपाही जीडी के पदों के लिए सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना अनिवार्य किया गया था. वहीं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई थी.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई थी. वहीं अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
वेतनमान- 5200- 20200 + ग्रेड पे 1900