वैश्विक महामारी के बाद अर्फोडेबल हाउसिंग सेगमेंट में भारी डिमांड आ रही है. ज्यादातर लोग अब किफायती घर खरीदना चाह रहे हैं. अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं तो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है. पीएनबी हाउसिंग ग्राहकों को उन्नति होम लोन की पेशकश कर रहा है.
वैश्विक महामारी के बाद अर्फोडेबल हाउसिंग सेगमेंट में भारी डिमांड आ रही है. ज्यादातर लोग अब किफायती घर खरीदना चाह रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है- कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अपना घर होने का एहसास हुआ. दूसरी बड़ी वजह है- होम लोन में आकर्षक ब्याज दरें, आसान शर्तों और काॅन्टैक्टलेस सर्विस के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग अब घर खरीदना चाह रहे हैं. अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं तो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है. पीएनबी हाउसिंग ग्राहकों को उन्नति होम लोन की पेशकश कर रहा है.
जानिए, पीएनबी हाउसिंग उन्नती होम लोन के बारे में..
पीएनबी हाउसिंग उन्नती होम लोन के तहत अधिकतम 35 लाख रुपए तक का होम लोन मिल जाएगा. यह सैलेरीड व्यक्तियों के लिए संपत्ति के मार्केट वैल्यू का 80% तक और सेल्फ एम्प्लाॅयड व्यक्तियों के लिए संपत्ति के मार्केट वैल्यू का 90% तक उपलब्ध होगा. टीयर -1 शहरों के लिए न्यूनतम होम लोन राशि ₹ 8 लाख या टियर -2 शहरों के लिए यह राशि 6 लाख है. इसके अलावा, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शहर के भौगोलिक सीमा के भीतर कन्सट्रक्शन लोन के मामले में 225 वर्ग फुट या 40 वर्ग गज की संपत्ति के लिए इस तरह के लोन प्रदान करता है.
देश भर में बिल्डरों के साथ साझेदारी
ग्राहकों को समय पर लोन देने के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस देश भर में कई किफायती आवास बिल्डरों के साथ साझेदारी की है. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ हरदयाल प्रसाद ने कहा कि हमने उन लोगों के लिए जो अपने सपनों के घर को खरीदना चाहते हैं, अब वे इस स्कीम के तहत अपने सपने को पूरा कर पाएंगे.