राजनीती

बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी, सीएम चयन को लेकर महायुति में कोई खींचतान नहीं, जल्द होगा फैसला

गोंडा
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीएम चयन को लेकर महायुति में कोई खींचतान नहीं है। सबकुछ तय है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और हमारे जो सहयोगी दल हैं, उनसे बातचीत जारी है, ऐसे में जल्द तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेगी। हम एकजुटता के साथ आगे बढ़ेंगे।

वहीं विभागों के बंटवारे के विवाद को लेकर कहा कि हो सकता है कि मंत्रालय का विवाद हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व इतना सक्षम है कि इस विवाद को निपटा लेगा। अरविंद केजरीवाल की पैदल यात्रा पर किसी व्यक्ति द्वारा तरल पदार्थ फेंकने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह खुद इसे करवाते हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता उनसे नाराज है। ऐसे ड्रामा वह करते रहते हैं और आरोप भाजपा पर लगाते रहते हैं। जनता आम आदमी पार्टी को जान चुकी है। जन समस्याओं से उनका कोई लेना देना नहीं है। केवल आरोप लगाना इनकी ओछी राजनीति का हिस्सा बन चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली को देखना है तो दिल्ली के नालों की गंदगी को देखिए। केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, युमना को बर्बाद कर दिया। सीलमपुर का नाला हमने देखा है, जहां इतनी गंदगी है कि कल्पना नहीं की जा सकती। वहां कोई खड़ा नहीं हो सकता, यह दिल्ली की दुर्दशा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये मामला न्यायपालिका के हाथ में है। न्यायपालिका वही काम करेगी, जो यहां का कानून कहेगा। अगर यहां का कानून कहता है कि आप ब्रिटिश या पाकिस्तान के नागरिक हैं और भारत के भी नागरिक रहे तो हमें लगता है ऐसी व्यवस्था देश की नहीं है। आपको बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर दायर एक याचिका पर 19 दिसंबर तक निर्णय लेने को कहा है।

न्यायमूर्ति अत्ताउ रहमान मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने एस विग्नेश शिशिर द्वारा दायर याचिका पर यह अंतरिम आदेश पारित किया, जिन्होंने गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए थे और इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की थी। दावा किया गया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पास यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नागरिकता है। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com