भारतीय सेना हरियाणा में सेना भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 2 मार्च 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है.
भारतीय सेना हरियाणा में 18 मार्च 2021 से सेना भर्ती रैली शुरू करने वाली है. इसके लिए सेना ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार सिपाही डी फार्मा के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 से 25 मार्च तक रैली भर्ती का आयोजन किया जाएगा.
ऑनलाइन कराना होगा पंजीकरण
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए राज्य के हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा के इच्छुक अभ्यर्थी 2 मार्च 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण Joinindianarmy.nic.in पर होगा.
इनका भर्ती ग्राउंड में प्रवेश नहीं
सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को भर्ती रैली ग्राउंड में एंट्री दी जाएगी, जिन्होंने भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया है. अभ्यर्थियों को रैली की तारीख और स्थान के बारे में ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी को उनके ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेजा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 55 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. बी फार्मा डिप्लोमा होना चाहिए. अभ्यर्थी का राज्य या केंद्र की फार्मा काउंसिल में पंजीकरण भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 25 वर्ष हो. अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1995 से 30 सितंबर 2001 के बीच होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
भर्ती रैली में ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी का शारीरिक नाप और मेडिकल जांच होगी. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए चुना जाएगा
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू – 1 फरवरी 2021
पंजीकरण की अंतिम तिथि- 2 मार्च 2021
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि- 6 मार्च 2021
भर्ती रैली की तिथि- 18 से 25 मार्च 2021