मध्यप्रदेश

पुलिस महानिदेशक मकवाणा ने वीसी से फील्ड के पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने मंगलवार 03 दिसंबर को पुलिस मुख्‍यालय भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से प्रदेश के समस्‍त जोनल अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली।

बैठक में डीजीपी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। अकाउंटेबिलिटी, रिस्‍पोंसिवनेस और डिसिप्लिन, यूनिफार्म सर्विस होने के चलते अनिवार्यत: कायम रखना हैं। हमें रूल-ऑफ-लॉ अर्थात कानून सर्वोपरि है, को ध्‍यान में रखते हुए कानून के अनुसार कार्य करना हैं। हमारा आचरण निष्‍ठा और ईमानदारी युक्‍त हो तथा किसी भी तरह की नशाखोरी, भ्रष्‍ट्राचार आदि से दूर रहें।

सिंहस्थ 2028 की तैयारी पूरी तत्‍परता से करें

डीजीपी ने कहा कि सिंहस्‍थ-2028 मेगा इंवेंट है इसकी तैयारी में और गतिशीलता लाने की जरूरत है। उज्‍जैन के सराउंडिंग जिलों में भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करना है। समय पर प्‍लान बनाकर शासन को भेजना है ताकि सभी व्‍यवस्‍थाएं चाक-चौबंद हो सकें।

साइबर क्राइम, अवैध नशा और यातायात सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताएं

डीजीपी ने निर्देशित किया कि सायबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और यातायात सुरक्षा पर तत्‍काल प्रभावशाली कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि हमारा कर्तव्‍य है कि हम युवा पी‍ढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें। इसलिए सभी स्‍कूल, कॉलेज में पुलिस अधिकारी पहुंचे और व्‍यापक जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए मीडिया के सभी माध्‍यम, शार्ट वीडियो, पंपलेट, संगोष्‍ठी आदि का प्रयोग करें। आपके द्वारा की गई कार्यवही का समाज में प्रभाव दृष्टिगोचर होना भी सुनिश्चित करें। आसूचना तंत्र को मजबूत करें और अवैध नशे के कारोबार के पूरे नेटवर्क का पता लगाकर नेस्‍तनाबूद करें। पुलिस का कर्त्तव्य है कि आमजन को सुरक्षित और सुगम यातायात सुलभ कराएं। साथ ही हेलमेट पहनने को लेकर व्‍यापक जनजागरूकता निर्मित करें।

थाना स्‍टॉफ आमजन से संवेदनशील सद्व्‍यवहार और बदमाशों पर सख्‍ती रखे-

उन्‍होंने कहा कि सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज, जो पुलिस द्वारा दी जा रही हैं उनका रिव्‍यू करें और कौन सी सेवाएं दी जा सकती, उन्‍हें जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करें। पुलिस स्‍टेशन पर आमजन का सर्वाधिक साबका पड़ता है। अत: अपने अधीनस्‍थ स्‍टॉफ को अपडेटेड रखें और उन्‍हें इम्‍पॉवर्ड करें। थाना स्‍टॉफ आमजन से संवेदनशीलतापूर्ण सद्व्‍यवहार करें और बदमाशों से सख्‍ती से निपटें। बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। परेड निर्धारित समय पर हो। अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सरप्राइज विजिट करें तथा सुपरविजन नोट भी देना सुनिश्चित करें। पुलिस की दृश्‍यता सड़कों पर विशेषकर सायंकाल में होना चाहिए।

जनसुनवाई प्रत्‍येक मंगलवार अनिवार्यत: हो

डीजीपी ने कहा कि हमें अपनी विश्‍वसनीयता आमजन के बीच स्‍थापित करना होगा। अच्‍छे पुलिसकर्मियों को रिवार्ड और बुरे को दंडित करना सुनिश्चित करें। आपकी कार्यप्रणाली से आमजनता को राहत मिले और कार्रवाई सही हो, इसका ध्‍यान रखें। सांप्रदायिक सद्भावना बरकरार रखें। वीवीआईपी विजिट के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। कोई भी अधिकारी अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़े। शासन के निर्देशानुसार प्रत्‍येक मंगलवार को अनिवार्यत: जनसुनवाई करें और आवेदनों पर निष्‍पक्षता से त्‍वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com