मध्यप्रदेश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों के विरोध में इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में निकाली जा रही आक्रोश रैली

भोपाल/ इंदौर

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और तोड़े जा रहे मंदिरों के विरोध में आज प्रदेश के शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठन, धार्मिक व सामाजिक संगठनों की सहभागिता के साथ आमजन, व्यापारी समेत सभी वर्ग के लोग सम्मिलित होकर जुलूस भी निकाल रहे हैं।

इसके साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग से कई साहित्यकार, शिक्षक, सेना के पूर्व कमांडर, सेवानिवृत्त अफसर, डॉक्टर, प्रोफेशनल, भी शामिल होकर अपना विरोध जता रहे हैं। भोपाल के कार्यक्रम में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय मुख्य वक्ता रहेंगे। इंदौर में लाल बाग तक जुलूस निकाला जा रहा है।

आरएसएस और हिंदू संगठन ने झोंक दी ताकत 

इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सभी हिंदू संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी। लगभग एक हफ्ते तक इंदौर में 5000 से अधिक बैठक गली मोहल्ले और कॉलोनी में की गई और उसका परिणाम यह रहा कि यह इंदौर का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बन गया। लाखों की संख्या में लोग एक दिन पहले ही इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो चुके थे।

 

इंदौर में रैली का रूट पड़ा छोटा

इंदौर में अब तक कि सबसे बड़ी जनआक्रोश रैली निकाली। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकली रैली में रूट छोटा पड़ गया। रैली कलेक्टर चोराहे पर पहुंच गई थी, जबकि लोग दशहरा मैदान तक खड़े रहे, ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग लालबाग भी नहीं पहुंच सके। रैली का रूट पड़ा छोटा।
मानव अधिकार की बात करने वाले लोग कहां हैं

कलेक्टर चौराहे पर जनसभा में मुख्य वक्ता खगेन्द्र भार्गव ने कहा कि कुछ, लोग कहते हैं कि यहां रैली करने से क्या होगा। यहां रैली करने से बांग्लादेश में सांत्वना उठेगी, अब इंग्लैंड की संसद में भी हिन्दू अत्याचार की मांग उठने लगी है। जहां- जहां हिन्दू है वहां अब आवाज उठेगी, हिन्दू अत्याचार नहीं सहेगा।

जैसा तिरंगा और भगवा यहां लहरा रहा है, वैसा भगवा बांग्लादेश की संसद में लहराया जाएगा। भार्गव ने कहा- कोई अखलाख मरता है, कश्मीर में आतंकवादी मरता है, तो मानव अधिकार आयोग आ जाता है। कसाब और अन्य आतंकवादी पर आंसू बहाने वाले मानव अधिकार के लोग कहा हैं।

इधर… भोपाल रैली में जवाहर चौक पर बदले रहेंगे मार्ग

सकल हिंदू समाज द्वारा बुधवार को दोपहर एक से शाम सात बजे तक भारत माता चौराहा से जवाहर चौक के मध्य सभा एवं विशाल रैली प्रस्तावित है। लिहाजा, यातायात का दबाव रहने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

ट्रैफिक थाना पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान भारत माता चौराहा (डिपो) से जवाहर चौक आने-जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा। इसके तहत रैली के दौरान जवाहर चौक, रंगमहल, न्यू मार्केट क्षेत्र में सामान्य यातायात कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्गों पर चलाया जाएगा।

आगंतुकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

– मिसरोद, कोलार, एमपी नगर क्षेत्र से आने वाले लोग प्लेटिनम प्लाजा से अटलपथ पर वाहनों को पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुच सकेंगे।

– रातीबड़, नीलबड़, नेहरू नगर की ओर से आने वाले लोग अपने वाहन प्रेमपुरा एवं वन विहार रोड पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुच सकेंगे।

– पुराने शहर से आने वाले लोग अपने वाहन अटल पथ के बायीं ओर पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।
बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की रक्षा के लिए समर्पित रहा सुंदरकांड

भोपाल में बाबा नीब करौरी का 125वां प्रकटोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सुंदरकांड, रासलीला सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विश्वास सारंग, बाबा नीब करौरी के पोते डा. धनंजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम बाबा नीब करौरी भक्त मंडल, बाबा नीब करौरी रामबेटी एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया। इस बार भक्त मंडल ने सुंदरकांड का पाठ बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की रक्षा और कल्याण के लिए समर्पित किया।

इस मौके पर दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान ने सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजन गायक सुधीर व्यास भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। गौरतलब है कि ब्रज से आए आचार्य भारती शर्मा ने अपने साथी कलाकार के साथ रासलीला की प्रस्तुति दी।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com