देश

IIM Rohtak IPM Aptitude Test 2021: आईआईएम रोहतक ने 12वीं पास छात्रों के लिए घोषित की आईपीएम परीक्षा की तारीख, 4 मई तक करें आवेदन

जो स्टूडेंट्स बीबीए + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं वे 4 मई तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक से फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IIM Rohtak IPM Aptitude Test 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक ने फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) टेस्ट 2021 की तारीख जारी कर दी है. लेटेस्ट शेड्यूल के अनुसार संस्था द्वारा यह परीक्षा 12 जून को करवाई जाएगी. जो स्टूडेंट बीबीए + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं वे 4 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्था की आधिकारिक वेबसाइट www.iimrohtak.ac.in पर विजिट कर सकतें हैं.

पेपर पेटर्न
आईआईएम रोहतक आईपीएमएटी परीक्षा 2 घंटे की होगी और कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा में तीन प्रमुख सेक्शंस(क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सेक्शन में 40 प्रश्न होते हैं और इस प्रकार कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है. एग्जाम में सेक्शनल टाइम लिमिट भी होता है. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न ऑप्शनल होते हैं. पेपर में हर सही उत्तर के लिये प्रति प्रश्न 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिये 1 अंक काटा जाएगा.

चयन प्रक्रिया
एंट्रेंस एग्जाम में चयनित होने वाले छात्रों का ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. छात्रों का फाइनल सिलेक्शन एप्टिट्यूड टेस्ट स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू एवं स्टूडेंट द्वारा स्कूल परीक्षाओं में पाए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा.

मिलेगा एग्जिट ऑप्शन
जो स्टूडेंट्स 5 साल कै इंटीग्रेटेड कोर्स को बीच में छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें 3 साल का बीबीए करने के बाद एग्जिट ऑप्शन मिलेगा. जिसके तहत उन्हें 3 साल की बीबीए की डिग्री दे दी जाएगी. स्टूडेंट्स याद रखें कि प्लेसमेंट सपोर्ट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स पूरा करेंगे.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com