भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर इस मैच में शतक जमाते हैं तो वे पिंक बॉल टेस्ट में दो शतक जमाने वाले दुनिया के के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। विराट ने डे-नाइट टेस्ट में एक शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता में जमाया था।
असद शफीक और लाबुशेन सबसे आगे
पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जमाने के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन सबसे आगे हैं। शफीक और लाबुशेन दोनों ने चार-चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए 2-2 शतक जमाए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित 16 अन्य बल्लेबाजों ने एक-एक शतक जमाया है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेली है। लिहाजा, वहां के बल्लेबाज भी शतकों की संख्या में आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 7 शतक जमाए जा चुके हैं। पाकिस्तान इस मामले में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की ओर से 4 पिंक बॉल टेस्ट में 4 शतक जमाए गए हैं। 2 टेस्ट में 3 शतकों के साथ साउथ अफ्रीका इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
किसी कप्तान ने अब तक नहीं जमाए हैं 2 शतक
डे-नाइट टेस्ट मैचों में कोई कप्तान दो शतक नहीं जमा पाया है। अगर विराट तीसरे टेस्ट में शतक जमाते हैं तो वे यह उपबब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे। अब तक कप्तान के तौर पर पांच बल्लेबाजों ने डे-नाइट टेस्ट मैच में 1-1 शतक जमाया है। इनमें विराट के अलावा फाफ डुप्लेसिस (साउथ अफ्रीका), जो रूट (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) और केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) शामिल हैं।
रन बनाने में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ सबसे आगे
डे-नाइट टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं। वार्नर ने 6 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में 59.60 की औसत से 596 रन बनाए हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 7 टेस्ट मैचों में 41.83 की औसत से 502 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही लाबुशेन तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 81.50 की औसत से 489 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में अभी 12वें स्थान पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 214 रन बनाए हैं।