मध्यप्रदेश

टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने सामुदायिक सहयोग जरूरी-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता

टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने सामुदायिक सहयोग जरूरी-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता

टीबी रोग का ईलाज साध्य व निःशुल्क है लाभ उठाएं-जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह

100 दिवसीय नि-क्षय शिविर का हुआ शुभारम्भ, पीएम एवं सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम को देखने की रही व्यवस्था

अनूपपुर
 क्षय रोग (टीबी) के उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर की पहल सराहनीय है। इस पहल में सभी के सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता है। सभी के सद्प्रयासों से ही हम टीबी के विरुद्ध जंग जीत सकते हैं। पूर्व में पोलियो के मुक्ति के लिए भी इसी तरह के प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं। उक्ताशय के विचार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्वसहायता भवन में आयोजित नि-क्षय शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व जिला न्यायाधीश श्रीमती मोनिका आध्या, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, पिछड़ा वर्ग विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजुला सेन्द्रे, जिला क्षय अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह सहित चिकित्सक, हितग्राही, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता ने कहा कि नि-क्षय शिविर के 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत आधुनिक चलित इकाई द्वारा जो सुविधा उपलब्ध कराई गई है, उसका सदुपयोग कर निश्चित समय सीमा के पूर्व ही जिले में क्षय रोग का उन्मूलन सुनिश्चित हो, यह प्रयास किया जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने कहा कि टीबी जिसे कभी लाईलाज माना जाता था। अब सघन और समर्पित प्रयासों से समाप्ति के करीब है। उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर का आयोजन टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देगा और जनजागरूकता को बढ़ावा देगा। उन्होंने रोगियों से अभियान का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने आम जन से स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करने की अपील की है, ताकि समाज का सशक्त और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित हो।

कार्यक्रम को जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मिीकी राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के सद्प्रयासों से टीबी उन्मूलन का समय आ गया है। उन्होंने सभी को टीबी के संबंध में जनजागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर टीबी चैम्पियन संत कुमार दाहिया तथा दुर्गा कुशवाहा ने अपने टीबी उन्मूलन की सफलता की गाथा का बखान किया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा अन्य अतिथिगणों द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया। जिसे देखने एवं सुनने की व्यवस्था जिला स्तरीय कार्यक्रम में की गई थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवेंद्र  द्विवेदी ने किया
इस अवसर पर नि-क्षय पोषण किट का वितरण अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को किया गया।

टीबी मुक्त भारत बनाने की दिलाई गई शपथ

100 दिवसीय नि-क्षय शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनों को टीबी मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने शपथ दिलाई, जिसे उपस्थित जनों द्वारा दोहराया गया। इस अवसर पर टीबी हारेगा, देश जीतेगा का उद्घोष किया गया।

नि-क्षय वाहन को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

100 दिवसीय नि-क्षय शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर क्षय रोग की जांच संबंधी चलित नि-क्षय वाहन को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन जिले के दूरदराज क्षेत्रों में अभियान की जनजागरूकता बढ़ाने तथा जांच कर रोगियों के चिन्हांकन आदि का प्रभावी कार्य करेगा।

Tags

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com