देश

Sarkari Naukri: नाबार्ड ने जारी की असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की कटऑफ, इस लिंक से डाउनलोड करें टेबल

नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) के असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड- ए) भर्ती परीक्षा के कटऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी कटऑफ नाबार्ड की वेबसाइट nabard.org पर देख सकते हैं. असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड- ए) पद पर अभ्यर्थियों का चयन सभी चरणों की कटऑफ के अंकों के आधार पर किया जाएगा.

असिस्टेंट मैनेजर भर्ती की मेन परीक्षा के लिए कटऑफ

अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ- 126

ईडब्लूएस और ओबीसी- 117

एससी वर्ग के लिए – 116.75

एसटी वर्ग के लिए- 115.25

ऐसे देखें कटऑफ अंक

– सबसे पहले नाबार्ड की वेबसाइट nabard.org पर जाएं.

– होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट मैनेजर इन ग्रेड ‘ए’ लिंक पर क्लिक करें.

-अब एक नया पेज खुलेगा.

– यहां सभी चरणों की परीक्षा के लिए कटऑफ अंकों की टेबल मौजूद है.

– जिस चरण की परीक्षा की कटऑफ देखना चाहते हैं उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

– एक बार फिर से नया पेज खुलेगा.

– यहां अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अंक देख सकते हैं.

-इन सब पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-ए ) पद के लिए मुख्य परीक्षा 24 सिंतबर 2020 को आयोजित हुई थी. इसके परिणाम 12 नवंबर 2020 को घोषित किए गए थे. जबकि प्री परीक्षा 25 फरवरी 2020 को आयोजित हुई थी. फाइनल रिजल्ट 09 फरवरी को जारी किया गया था.

स्कोर कार्ड भी कर सकते हैं डाउनलोड

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे नाबार्ड की वेबसाइट से सकते हैं. स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार संबंधित रिक्रूटमेंट के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके स्कोर कार्ड डाउनलोड करें.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com