खेल

WI vs BAN: जांगू का डेब्यू वनडे मैच था और इसमें शतक लगाकर उन्होंने एक खास लिस्ट में अपना नाम शामिल किया

बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 11 वनडे इंटरनेशनल हारने के बाद वेस्टइंडीज ने जबर्दस्त वापसी करते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया। बांग्लादेश टीम लगातार 11 वनडे इंटरनेशनल जीत के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची थी और उसे वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की इस जीत में आमिर जांगू का सबसे बड़ा रोल रहा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जांगू ने 83 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हाई स्कोरिंग मैच में एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन जांगू ने पूरा मैच ही पलट दिया। यह जांगू का डेब्यू वनडे मैच था और इसमें शतक लगाकर उन्होंने एक खास लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू वनडे में शतक लगाने वाले जांगू महज दूसरे बैटर बन गए हैं, उनसे पहले यह कारनामा 1978 में डेसमंड हेन्स ने किया था।

डेसमंड हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और 136 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली थी। जांगू ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 321 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 73, मेहदी हसन मिराज ने 77 और महमूदुल्लाह ने 84 रनों की पारी खेली। महमूदुल्लाह ने 63 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से नॉटआउट रहते हुए यह रन बनाए।

वहीं जाकिर अली ने 57 गेंदों पर नॉटआउट 62 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 10 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। 86 रनों के स्कोर तक ब्रैंडन किंग, एलिक अथांजा, शाई होप और शेरफने रदरफोर्ड पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कीसी कार्टी और आमिर जांगू ने मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया। इन दोनों ने 130 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की मैच में वापसी करवाई। कीसी 95 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने 45.5 ओवर में छह विकेट पर 325 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com