घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं. लीग राउंड के बाद कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल 572 रन के साथ टॉप पर हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.
कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. लीग राउंड के बाद पडिक्कल 572 रन के साथ टॉप पर हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. पडिक्कल ने सभी 5 मैच में 50 से अधिक रन बनाए. वे अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका औसत 191 का है. 20 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज से 152 रन सबसे बड़ी पारी भी खेली है. वे अब तक 51 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं.
देवदत्त पडिक्कल के लिस्ट ए करिअर की बात की जाए तो वे अब तक 18 मैच खेल चुके हैं. 86 की औसत से 1222 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लिस्ट ए के मुकाबले अच्छा नहीं है. फर्स्ट क्लास के 15 मैच में उन्होंने 35 की औसत से 907 रन बनाए हैं. इस दौरान वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. 99 रन उनकी सबसे बड़ी पारी है. 10 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. इस ऑफ स्पिनर ने गेंदबाजी भी की, लेकिन विकेट नहीं ले सके.
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से देवदत्त पडिक्कल खेलते हैं. पिछले सीजन में उन्हाेंने आईपीएल डेब्यू किया था. 15 मैच में 32 की औसत से 473 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतकीय पारी खेली थी. 74 रन उनका सबसे बड़ा स्काेर था. ओवरऑॅल टी20 करिअर की बात की जाए तो इस ओपनर बल्लेबाज ने 33 मैच में 44 की औसत से 1271 रन बनाए हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 का है. यह टी20 के लिहाज से बेहद शानदार है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हालांकि लिस्ट ए टूर्नामेंट में संतोषजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 मैच में 2 शतक के साथ 260 रन बनाए. उनका औसत 87 का जबकि स्ट्राइक रेट 105 का है. मुंबई के कप्तान ने 116 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. ओवरऑल लिस्ट ए करिअर में अय्यर ने 103 मुकाबले खेले हैं. 8 शतक और 25 अर्धशतक के साथ 3970 रन बना चुके हैं. यानी उनके पास 4 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने का मौका है. इस दौरान उनका औसत 45 का रहा है.
केरल के कप्तान संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. पांच मैच में वे सिर्फ एक बार 50 रन से अधिक की पारी खेल सके हैं. 61 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी है. 5 मैच में उन्होंने 30 की औसत से 121 रन बनाए हैं. पिछले साल आईपीएल में छक्के के लिए मशहूर इस बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 6 छक्के लगाए हैं. सैमसन की इस बात को लेकर दिग्गज कई बार आलोचना कर चुके हैं कि वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं बना पाते हैं. मौजूदा सीजन में वे आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी बनाए गए हैं.