खेल

ऐसे कौन बोल्ड होता है भाई! केन विलियमसन ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, मैदान में ही फट पड़ा कलेजा

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट हैमिल्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शनिवार को मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 87 गेंदों में 9 चौकों के जरिए 44 रन की पारी खेली। उन्हें मैथ्यू पॉट्स ने बोल्ड किया। हालांकि, विलियमसन जिस अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए, उसे देखकर क्रिकेट फैंस रह गए। वहीं, विलियमसन का भी मैदान ही में कलेजा फट पड़ा था। वह अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बाद बेहद अफसोस करते हुए नजर आए। उनकी तस्वीरें-वीडियो वायरल हो रहे।

दरअसल, विलियमसन ने 59वें ओवर की आखिरी गेंद को हल्के हाथ से खेला। लेकिन गेंद चकमा देकर स्टंप्स के पास चली गई। विलियमसन तेजी से मुड़े और गेंद को पैर से रोकने की कोशिश की। अनुभवी बल्लेबाज ने गेंद को रोकने के प्रयास में अनजाने में गेंद को स्टंप पर मार दिया। इसके बाद, विलियमसन का बुरी तरह दिल टूट गया। उन्हें मैदान में ही अपनी गलती पर पछतावा होने लगा। वह स्टंप्स के नजदीक कुछ देर खड़े रहे और अपने अफसोस में अपने सिर को पीछे की तरफ ले गए। विलियमसन आमतौर पर आउट होने के बाद मैदान पर इतनी निराशा जाहिर नहीं करते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''ऐसा कौन बोल्ड होता है भाई।'' एक ने कहा, ''विलमयमसन को कोई आउट नहीं कर पा रहा तो खुद ही आउट हो गए।'' कुछ लोगों ने उन्हें अनलकी करार दिया।

न्यूजीलैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 82 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 315 रन बटोरे। कप्तान टॉम लैथम ने 135 गेंदों में 63 रन बनाए। उन्होंने विल यंग के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। यंग ने 42 रन जुटाए। कप्तान ने विलियमसन के संग दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। टॉम ब्लंडेल (21), रचिन रविंद्र (18) और डेरिल मिचेल (14) बड़ी पारी नहीं खेल सके। टिम साउदी ने 23 रनों का योगदान दिया। मिचेल सैंटर 54 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद हैं। पॉट्स और गस एटकिंसन तीन-तीन विकेट निकाल चुके हैं जबकि ब्रायडन कार्से ने दो शिकार किए। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com