बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद पर कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 55 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2021 है.
महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 2 मार्च 2021
आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल 2021
कुल पद
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDSO) के कुल 55 पदों पर भर्ती होगी.
सामान्य वर्ग के लिए: 22 सीट
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए: 5 सीट
अनुसूचित जाति के लिए: 9
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए: 11सीट
पिछड़ा वर्ग के लिए: 6 सीट
पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए: 2 सीट
बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता,पोती,नाती, नतिनी के लिए: 1 सीट
चलन दिव्यांग के लिए: 1 सीट
मनोविकार दिव्यांगों के लिए: 1 सीट
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
उपयुक्त पदों पर 21 से 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 अगस्त 2021 के आधार पर की जाएगी. राज्य के आरक्षित वर्ग ओबीसी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी.
कुल सैलरी
इन पदों के लिए वेतन 53,100/- से 1,67,800/- रुपए प्रति माह होगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और फिर आखरी में इंटरव्यू के आधार पर होगा.
परीक्षा की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा.