इंग्लैंड की पहली पारी महज 205 रन पर सिमट गई. अक्षर पटेल ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी.
इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England) में भारत का दबदबा बना हुआ है. इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले टेस्ट में 227 रनों से भारत को चेन्नई में हराया था, लेकिन वह इस गति को जारी नहीं रख पाया. भारत ने दूसरे टेस्ट में 317 रन से जीत दर्ज करके वापसी की. तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा (Motera Stadium) में खेला गया, जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की. यह मैच महज दो ही दिन में खत्म हो गया था. यह डे-नाइट टेस्ट था, जो पिंक बॉल से खेला गया. भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. सीरीज का चौथा मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर अपना दबाव बनाया.
इंग्लैंड की टीम पर भारत के इस दबदबे का एक बड़ा कारण रहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की शानदार गेंदबाजी. इन दोनों ने पूरी सीरीज में बढ़िया गेंदबाजी की. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए इन्हें खेलना मुश्किल हो गया. पिंक बॉल टेस्ट में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लेकर ”मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड जीता. भारतीय स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की परेशानी को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (जो अपने ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं) ने मेहमान टीम को यह बताया कि उन्हें स्पिन को कैसे खेलना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने एक ट्वीट को का जवाब देते हुए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने यह बताया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. जाफर ने कहा कि इसका सबसे अच्छा तरीका है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड पर खड़े रहें, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मांकडिंग का जिक्र करते हुए कहा कि जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे हों तो नॉन स्ट्राइकिंग बल्लेबाज के लिए वह भी सुरक्षित नहीं है.
बता दें कि चौथे टेस्ट में भी अक्षर पटेल अपनी फॉर्म जारी रखा. पहली पारी में उन्होंने चार विकेट झटके. उनके अलावा रविचंद्नन अश्विन ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बेहद खराब प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड की पहली पारी महज 205 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि, उनके इस फैसले को भारतीय स्पिनरों ने एक बार फिर से गलत साबित कर दिया.