खेल

स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, पूर्व क्रिकेटर्स और साथी खिलाड़ियों हुए इमोशनल

नई दिल्ली
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने भारत के लिए एडिलेड में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपने संन्यास लेने की घोषणा की। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन के संन्यास के बाद उनके साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर्स और साथी खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है।

अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अश्विन के संन्यास पर कहा, ''मैंने तुम्हारे साथ 14 साल खेला है और जब तुमने आज बताया कि संन्यास लेने जा रहे हो, तो इससे मैं काफी भावुक हो गया और पुरानी दिनों की यादें ताजा हो गई। ऐश, तुम्हारे साथ बिताया गये हर एक पल को मैंने एन्जॉय किया है। भारतीय क्रिकेट में आपका कौशल और मैच जीतने वाला योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपको और परिवार को आगे के लिए शुभकामनाएं। आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। सब कुछ के लिए धन्यवाद दोस्त।''

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, ''आपको एक युवा गेंदबाज से लेकर आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज बनते देखा। मुझे पता है आने वाली गेंदबाजी पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना हूं। आपकी कमी खलेगी भाई।''कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त था, हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये।'' हरभजन सिंह ने लिखा, ''अश्विन एक शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।'' दिनेश कार्तिक ने एक गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) रिटायर हो रहा है, शानदार करियर के लिए बधाई। आपके साथ खेलने पर गर्व है और निश्चित रूप से तमिलनाडु से खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी हैं।

अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 116 वनडे में 156 विकेट लिये। वहीं 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे। एकदिवसीय क्रिकेट में 707 रन और टी-20 में उनके नाम 184 रन हैं। अजिंक्य रहाणे ने लिखा, ‘’ अश्विन एक अविश्वसनीय यात्रा के लिए बधाई। गेंदबाजी करते समय स्लिप पर खड़े रहना कभी भी उबाऊ पल नहीं रहा, हर गेंद एक मौका की तरह लग रही थी। आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं!''

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com