दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली पुलिस ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए, अपने द्वारा वर्ष 2019 में निकाली गई हेड कांस्टेबल पद की दो अलग-अलग भर्तियों को रद्द कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी.
12वीं पास के लिए निकाली गई थी भर्ती
केवल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट देना था. साथ ही 12वीं पास व टाइपिंग योग्यता भी मांगी गई थी.लाखों उम्मीदवारों ने हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया था. अब भर्ती का इंतजार कर रहे उन उम्मीदवारों को एक बड़ा झटका लगा है.
आवेदन शुल्क के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 100 रुपये का आवेदन शुल्क लिया गया था. अभी तक आवेदन शुल्क वापसी को लेकर कोई भी सूचना संबंध में अभी तक कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है.