खेल

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली

नई दिल्ली
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा रहा, मगर मैच के दौरान एक समय ऐसा था जब हेनरिक क्लासेन मेहमानों की जमकर धुलाई कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी क्लासेन से जा भिड़े। पहले हारिस रऊफ की क्लासेन से बहस हुई, इसके बाद शांत रहने वाले मोहम्मद रिजवान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी से जा भिड़े। मामले को गर्म होता देख बाबर आजम और अंपायर्स बीच में आए और बहस को रोका।

यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 26वें ओवर की है। ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ ने हेनरिक क्लासेन से कुछ कहा। इसके बाद दोनों के बीच शब्दों को आदान-प्रदान हुआ। मगर जैसे ही ओवर खत्म हुआ तो मोहम्मद रिजवान ने क्लासेन ने बहस शुरू कर दी। क्लासेन भी पिछे नहीं हट रहे थे, उन्होंने भी रिजवान से जमकर तू-तू मैं-मैं की। रऊफ फिर इस बहस में कूद रहे थे मगर बाबर आजम और अंपायरों ने उन्हें वापस भेज दिया।

कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान मैच
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 329 रन बोर्ड पर लगाए। टीम एक गेंद पहले जरूर ऑलआउट हो गई मगर उन्होंने लगभग 330 के स्कोर को छूकर मेजबानों पर दबाव डाल दिया था। इस दौरान मोहम्मद रिजवान (73) और बाबर आजम (80) ने अर्धशतक जड़े, वहीं कामरान गुलाम ने 6ठे नंबर पर आकर 32 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेल अहम रोल अदा किया।

रही कही कसर गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने पूरी कर दी। दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट चटकाए और 43.1 ओवर में साउथ अफ्रीका को 248 रनों पर ढेर कर मुकाबले को 81 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 97 रनों की पारी खेल अकेले लड़ाई लड़ी, मगर वह टीम को जीत के नजदीक तक नहीं ले जा पाए।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com