असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) की सरुखेत्री विधानसभा सीट (Sarukhetri Assembly Seat) पर तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी.
असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) की सरुखेत्री विधानसभा सीट (Sarukhetri Assembly Seat) पर तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी. असम में तीन चरणों में – 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल- को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती दो मई को होगी. पहले चरण में 47, दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के जाकिर हुसैन सिकदर ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और एजीपी के प्रत्याशी चितरंजन बर्मन को 24,247 वोटोंं के अंतर से हराया था. जाकिर हुसैन सिकदर
को 70062 वोट मिले थे, जबकि चितरंजन को केवल 45,815 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
मतदाताओं की संख्या
इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,75,332 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 92,077 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 83,255 है. 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 88.68 प्रतिशत मतदान हुआ था.