मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव

 

भोपाल

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 18 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024 का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया और इसका उद्देश्य डिजिटल युग में गणितीय सोच को प्रेरित करना था। मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, एमपीसीएसटी और एनसीएसटीसी द्वारा प्रायोजित और समर्थित तीन दिवसीय कार्यक्रम "डिजिटल युग में गणित" विषय के इर्द-गिर्द रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत 18 दिसंबर को आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर सुबीर दास द्वारा एक रोचक व्याख्यान के साथ हुई, जिसके बाद गणितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण आयोजित किया गया। दूसरे दिन, आईआईटी रोपड़ के डॉ. एच.के.वी. मित्तल ने एक विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड और शोधकर्ताओं के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।समापन दिवस, 20 दिसंबर, रामानुजन की जयंती के भव्य उत्सव के साथ मनाया गया। इस दिन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो सेंथिल कुमार अरुमुगम, डीन एसएएसएल प्रो हेमंत कुमार नशीने, सहायक डीन एसएएसएल डॉ अक्षरा मकररिया और डीएसडब्ल्यू डॉ अनंत कांत शुक्ला सहित विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस दिन आईआईएसईआर भोपाल के प्रोफेसर सौरभ श्रीवास्तव का विशेषज्ञ व्याख्यान, गणितीय मॉडल प्रतियोगिता और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन ने तकनीक और नवाचार में गणित की प्रासंगिकता को उजागर करते हुए रामानुजन की स्थायी विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. उज्ज्वल कुमार मिश्रा और डॉ. राहुल कुमार चतुर्वेदी ने किया।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com