देश

महाराष्ट्र और दिल्ली वालों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल-डीजल, GST के दायरे में लाने को तैयार…

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों से परेशान आम जनता को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) बड़ा कदम उठाने जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की है.

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों से परेशान आम जनता को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) बड़ा कदम उठाने जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की है. इस मागं के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार ने कहा है कि अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आता है तो इससे केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने कहा कि अगर केंद्र इस तरह का फैसला लेती है महाराष्ट्र सरकार उनका पूरा समर्थन करेगी.

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बहस के दौरान कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाए तो कीमतों में करीब 25 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.


दिल्ली के सीएम भी रख चुके हैं मांग
इसके अलावा दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की अपनी मांग रख चुके हैं.

सत्येंद्र जैन बातचीत करते हुए आगे कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल लेकर केंद्र सरकार से आगे बातचीत करनी चाहिए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक आपके साथ रहेंगे. देश की राजधानी के साथ-साथ पूरे देश को सरकार के इस कदम का फायदा मिलेगा.

पिछले 12 दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़े
बता दें पिछले 12 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में शांति है, लेकिन उससे पहले ही कीमतों अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, RBI गवर्नर शक्तिकांता दास से लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तक, सभी तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जता चुके हैं, लेकिन ठोस कुछ भी नहीं हुआ. केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया जाता है राज्य सरकारों द्वारा केंद्र सरकार को बढ़ी कीमतों के लिए जवाबदार कहा जाता है.


जानें अबतक कितना महंगा हुआ है पेट्रोल
फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई है. उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया है मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया है. सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है.


PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com