मध्यप्रदेश

नववर्ष में आसानी से होंगे महाकाल दर्शन, जानें क्या रहेगी व्यवस्था

उज्जैन

 मध्यप्रदेश समेत देशभर के श्रद्धालुओं की पसंदीदा तीर्थ में शामिल है उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर। रोजाना यहां 1 लाख से अधिक भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। वहीं नए साल पर भक्तों का सैलाब उमड़ने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार नए साल पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के पार हो सकती है। अगर आप भी नए साल पर महाकाल के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की है, क्योंकि नए साल में श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए महाकाल दर्शन की व्यवस्था की गई है… ताकि भक्त आसानी से दर्शन कर सकें।

उज्जैन पुलिस का ट्रैफिक नियम जरूर करें फॉलो
नए साल पर उज्जैन महाकाल(Ujjain Mahakal darshan) मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर यातायात व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। यातायात पुलिस ने लगभग 12 मार्गों को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली है। वहीं मंदिर क्षेत्र के प्रेशर पॉइंट्स भी चिन्हित किए गए हैं। भीड़ के चलते होने वाली अव्यवस्थाओं को रोकने के लिए 11 जगहों पर वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। ये सारा प्लान 30 दिसंबर से लागू किया जा सकता है।

इन रास्तों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
बता दें कि हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहे की ओर वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की शाम से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं जंतर-मंतर से जयसिंघपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

इसके अलावा शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दौलतगंज से लोहे का पुल वाहन नहीं जा सकेंगे।

ये रहेगी पार्किंग की नई व्यवस्था

उज्जैन यातायात डीएसपी विक्रम कनपुरिया और दिलीप सिंह परिहार के मुताबिक, इंदौर,देवास और मक्सी की ओर से आने वाले सभी वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर पुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग और भील समाज धर्मशाला पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे। पार्किंग भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी।

बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे, भैरूपुरा तिराहे के पास, नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, रातड़िया रोड से कार्तिक मेला मैदान व तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com