लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक 3 लाख 35 हजार 543 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.
प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुआ थी और 15 मार्च तक चलेगी. यह प्रवेश परीक्षा प्रदेशभर के 2,000 से ज्यादा कॉलेजों में 2.5 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए करवाई जाएगी
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 18 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 15 मार्च 2021
लेट फीस के साथ आवेदन करने की तारीख: 16 से 22 मार्च
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 10 मई 2021
परीक्षा की प्रस्तावित तारीख: 19 मई 2021
रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख: 20 से 25 जून के बीच
काउंसलिंग शुरू करने की प्रस्तावित तारीख: 12 जुलाई
प्रवेश परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 1500 रुपये
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क: 750 रुपये
विलंब शुल्क के साथ सामान्य वर्ग के लिए: 2000 रुपये
विलंब शुल्क के साथ आरक्षित वर्ग के लिए: 1000 रुपये
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग 2900 कॉलेज शामिल होंगे जिनमें करीब दो लाख 40 हजार सीटें हैं.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा चार फील्ड लिंग, परीक्षा केन्द्र, विषय वर्ग एवं भारांक में संशोधन किया जा सकेगा.
- विश्वविद्यालय द्वारा पिछले सालों में पूछे गये प्रश्नों की उत्तर सहित एक सूची तैयार की गयी है. परीक्षार्थी चाहे तो उन सवालों को पढ़कर एग्जामिनेशन पैटर्न के बारे में जान सकते हैं.