मध्यप्रदेश

प्रदेश में MPESB ग्रुप-5 भर्ती आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

 भोपाल

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. MPESB ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 1170 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 तय की गई है.

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपनी योग्यता जांच सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए देने होंगे.

इन पदों पर भर्ती
इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, मेल नर्स के 82 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 29 पद, लेबोरेटर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट के 634 पद, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के 127 पद, ओटी टेक्नीशियन के 9 पद, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 11 पद, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन के 14 पद, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन के 3 पद, स्पीच थेरेपिस्ट के 5 पद, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 3 पद, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, वेंटिलेटर टेक्नीशियन, निश्चेतना टेक्नीशियन के 16 पद, ईईजी टेक्नीशियन के 1 पद, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 6 पद, लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड 2, डायलिसिस अटेंडेंट, ओटी अटेंडेंट, डार्क रूम अटेंडेंट, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओटी सहायक, ड्रेसर, तकनीकी सहायक के 197 पद, टीबी एन्ड चेस्ट डिसीज हेल्थ विजिटर के 4 पद, एलर्जी टेक्नीशियन, पीएफटी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन के 14 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 1 पद, कैथलैब टेक्नीशियन के 6 पद, रेस्पिरेटरी थेरेपोस्ट, स्लीप टेक्नीशियन के 8 पद हैं.

ऐसे करें आवेदन

    सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
    अब होमपेज पर नवीनतम अपडेट  सेक्शन पर जाएं.
    यहां आवेदन लिंक पर क्लिक करें (सक्रिय होने के बाद)
    अब यहां जरूरी जानकारी भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
    आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य रख लें.

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com