देश

रेल यात्रियों के लिए 26 ट्रेनों को आगे भी चलाने का फैसला! जानिए किन-किन को दिया समय विस्तार?

उत्तर रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब दो दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को अप्रैल माह से जून-जुलाई तक विस्तार देने का फैसला किया है. जिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है उनमें संपर्क क्रांति सुपरफास्ट स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल, साप्ताहिक सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की वजह से रेलवे ने अपनी ट्रेन परिचालन को सीमित किया हुआ है. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद ट्रेनों के परिचालन को रफ्तार देने का काम भी शुरू किया हुआ है.

उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब दो दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन की अवधि को अप्रैल माह से जून-जुलाई तक विस्तार देने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक जिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है उनमें संपर्क क्रांति सुपरफास्ट स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल, साप्ताहिक सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

प्रवक्ता के मुताबिक 02119 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन बुधवार और रविवार को चलेगी जिसकी अवधि 4 अप्रैल से 30 जून तक बढ़ाई गई है. इसके अलावा 02120 आनंद विहार- टर्मिनल-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन शुक्रवार , मंगलवार को चलेगी जिसको 6 अप्रैल से 2 जुलाई तक विस्तार दिया गया है. इसी तरह से 08311 संभलपुर-मंडुवाडीह विशेष को सप्ताह में 2 दिन हर बुधवार व रविवार को 4 अप्रैल से 30 जून तक, 08312 संभलपुर-मंडुवाडीह विशेष सप्ताह में 2 दिन वीरवार , सोमवार को 5 अप्रैल से 1 जुलाई तक तक चलेंगी.

इसके अतिरिक्त 02851 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल सोमवार व शुक्रवार को 2 अप्रैल से 28 जून तक, 02852 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम फेस्टिवल स्पेशल बुधवार व रविवार 4 अप्रैल से 30 जून तक 02887 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार, बुधवार, वीरवार, शनिवार व रविवार को 1 अप्रैल से 30 जून तक, हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम 02888 वीरवार, शुक्रवार शनिवार, सोमवार व मंगलवार 3 अप्रैल से 2 जुलाई तक, पुरी-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 08477 प्रतिदिन 1 मई से 30 जून तक, 08478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल प्रतिदिन 4 मई से 3 जुलाई तक, 01033 पुणे जंक्शन-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल बुधवार 7 अप्रैल से 30 जून तक, 01034 दरभंगा-पुणे जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल शुक्रवार को 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक, 01034 दरभंगा-पुणे जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल को हर शुक्रवार 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक अवधि ‍विस्तार दिया गया है.

प्रवक्ता के मुताबिक 01407 पुणे जंक्शन-लखनऊ जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल हर मंगलवार 6 अप्रैल से 29 जून तक, 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल हर वीरवार 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक, 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को 3 अप्रैल से 30 जून तक, 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल हर मंगलवार, वीरवार और रविवार को 4 अप्रैल से 1 जुलाई तक, 0265 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार फेस्टिवल स्पेशल हर‌ वीरवार व सोमवार को 1 अप्रैल से 28 जून तक, 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल हर शुक्रवार व मंगलवार को 2 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी.

इसके अतिरिक्त 02031 पुणे जंक्शन-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल हर मंगलवार और शनिवार 30 अप्रैल से 29 जून तक, 02032 गोरखपुर-पुणे जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल वीरवार और सोमवार को 5 अप्रैल से 1 जुलाई तक, 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल हर वीरवार को 1 अप्रैल से 1 जुलाई तक, 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल हर शनिवार को 3 अप्रैल से 3 जुलाई तक, 02135 पुणे जंक्शन-मंडुवाडीह ज्ञान गंगा सुपरफास्ट स्पेशल हर सोमवार को 5 अप्रैल से 28 जून तक, 02136 मंडुवाडीह- पुणे जंक्शन ज्ञान गंगा सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार को 7 अप्रैल से 30 जून तक, 09069 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट हर वीरवार को 15 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक और 09070 वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन हर शनिवार को 17 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक संचालित रहेगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com