भारतीय क्रिकेट के टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England T20I Series) पिछले दो टी20 में 73 और 77 रन की नाबाद पारी खेलने का फायदा हुआ है. वो आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें पायदान पर आ गए हैं. उन्हें 47 रेटिंग प्वाइंट का फायदा हुआ और अब उनके 744 अंक हो गए हैं. वे फिलहाल वनडे रैंकिंग में पहले और टेस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. यानी तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में वो शीर्ष-5 रैंकिंग में शामिल होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने की वजह से भारतीय ओपनर केएल राहुल को नुकसान हुआ है. वो टी20 रैंकिंग में एक पायदान नीचे लुढ़ककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनके खाते में 771 रेटिंग प्वाइंट हैं. टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान अभी भी नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनके पास 894 रेटिंग प्वाइंट हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्र्रेलिया के एरॉन फिंच (830अंक) और तीसरे पर पाकिस्तान के बाबर आजम (801अंक) हैं. तीसरे टी20 में 83 रन की मैच जिताने वाली पारी खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टी20 रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है और वो 19वें स्थान पर आ गए हैं. वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग 17 से सिर्फ दो स्थान पीछे हैं. उन्होंने अक्टूबर 2018 में टी20 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी.
वनडे रैंकिंग में भी विराट नंबर-1
दूसरे भारतीय बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग की बात करें तो श्रेयस अय्यर 32 स्थान की छलांग लगाकर 31वें नंबर पर आ गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 80वें पायदान पर आ गए हैं. वहीं, ऑलराउंडर्स में वॉशिंगटन सुंदर 11वें स्थान पर हैं. वहीं, बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. उनके खाते में 870 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का इनाम मिला है.वो संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं. वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा(842 अंक) दूसरे और बाबर आजम(837 अंक) तीसरे स्थान पर हैं