देश

होली के मद्देनजर इन रूटों पर चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, आरक्षित श्रेणी के होंगे सभी कोच! जानें पूरा टाइम शेड्यूल

 होली (Holi) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से चण्डीगढ़-गोरखपुर के मध्य 02 फेरों में तथा नई दिल्ली-बरौनी के मध्य 04 फेरों में त्योहार स्पेशल ‍ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन सभी स्पेशल ‍ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के मानकों का पालन करना होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक फलस्वरूप 04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर त्योहार स्पेशल ‍ट्रेन 18 एवं 25 मार्च को चण्डीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला से 00.25 बजे,

यमुनानगर से 01.12 बजे, सहारनपुर से 02.20 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, लखनऊ से 11.10 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे तथा बस्ती से 15.10 बजे छूटकर गोरखपुर 17.15 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ त्योहार स्पेशल ‍ट्रेन 19 एवं 26 मार्च को गोरखपुर से 22.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.05 बजे, लखनऊ से 03.35 बजे, बरेली से 07.15 बजे, मुरादाबाद से 09.20 बजे, सहारनपुर से 13.00 बजे, यमुनानगर से 13.27 बजे तथा अम्बाला से 14.45 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 15.30 बजे पहुँचेगी.
इस स्पेशल ‍ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

इसके अलावा 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार स्पेशल ‍ट्रेन 19, 23, 26 एवं 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 04039 बरौनी-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल ‍ट्रेन 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.17 बजे, छपरा से 22.35 बजे, सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे, लखनऊ से 07.10 बजे, बरेली से 11.02 बजे तथा मुरादाबाद से 12.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.15 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ‍ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com