पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यशवन्तपुर से 08 अप्रैल से चलने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंचकर 11.35 बजे छूटेगी.
रेलवे प्रशासन की ओर से 03 गाड़ियों के विभिन्न स्टशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यशवन्तपुर से 08 अप्रैल से चलने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंचकर 11.35 बजे छूटेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 अप्रैल से चलने वाली 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार शंकरगढ़ स्टेशन पर 06.09 बजे पहुंचकर 06.10 बजे छूटेगी.
पुणे से 20 मार्च से चलने वाली 02031 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार पुणे से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अहमदनगर स्टेशन पर 18.25 बजे पहुंचकर 18.27 बजे छूटेगी.