पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक जिन महाराज को महाराज बनाए रखा। उन महाराज को भाजपा ने एक साल में भाई साहब बना दिया। यह बात उन्होंने गोहद के नया बस स्टैंड मैदान में गुरुवार को जनसभा में कही।
उन्होंने कहा कि मुझे तो दुख है, जब वह राज्यसभा में मोदी की तारीफ कर रहे थे, तभी मेरा मौका आया, तो मैंने कहा- महाराज जय हो आपकी। आप जितने अच्छे ढंग से पहले कांग्रेस का समर्थन करते थे, उतना ही आज भाजपा कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे।
दरअसल, गोहद के बेसली बांध में पानी लाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया, शैलेंद्र दशरथ सिंह गुर्जर सहित अन्य कांग्रेसी आंदोलन कर रहे थे। इसी को समाप्त कराने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां आए थे। इसके बाद सभा में दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला