ज्योतिष

5 जनवरी रविवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ, होगा कुछ खास

मेष राशि कल का राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधान रहने के लिए रहेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. बिजनेस में आपका कोई योजना यदि लंबे समय से अटकी हुई  थी,
 तो वह फाइनल हो सकती है. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.  आपका मन धार्मिक कार्य में खूब लगेगा. परोपकार के कार्यों में भी आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे. राजनीति की और कदम बढ़ा रहे लोग जल्दबाजी न करें.

वृषभ राशि कल का राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है.  आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. परिवार के सदस्यों के लिए आप कुछ समय आसानी से निकाल पाएंगे. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ने से खुशी होगी.

मिथुन राशि आज का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहने वाला है. आध्यात्म के कार्यो में आपका काफी रुचि रहेगी. कोई नया काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. व्यापार करने वाले लोगों को  किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है. आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगे. सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा.

कर्क राशि आज का राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको यदि कोई सेहत संबंधित समस्या चल रही है, तो उससे भी  आपको राहत मिलेगी. ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. माताजी से आप कोई वादा कर सकते हैं. आपके विरोधी  आपकी तरक्की देखकर परेशान रहेंगे. आपके बिजनेस में यदि धन कहीं अटका हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है. कोई बड़ी डील  आपको मिल सकती है.

सिंह राशि आज का राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सुझ बुझ  दिखाकर कामों को करने के लिए रहेगा. बिजनेस में आप कोई निर्णय सोच विचार कर ले. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे. संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है.  आपको किसी से कोई बात बोलने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा. नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर किसी बात को लेकर कोई झूठा आरोप लग सकता है.

कन्या राशि आज का राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. विदेश में रह रहे किसी परिजन की आपको याद सता  सकती है. नौकरी में प्रमोशन मिलने से आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच विचार कर कहनी होगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

तुला राशि आज का राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन  उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आप किसी डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आपको किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.

वृश्चिक राशि आज का राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्य रूप से फलदायक रहने वाला है. यदि आपके परिवार में धन को लेकर सदस्यों में कुछ मतभेद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा. आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं. नौकरी में आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और अपने बॉस से आप किसी प्रकार का कोई झूठ ना बोले. आपको कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी.

धनु राशि आज का राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है. आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतो पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आप माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे.

मकर राशि आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में आपको राहत मिलेगी. यदि आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो  आप उसका भी निपटारा करेंगे. आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.

कुंभ राशि आज का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको  कोई भी निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आप अपने बिजनेस के लिए कोई कुछ नई रिसर्च कर सकते हैं,  जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह उन्हें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है. आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा. आपके खर्च बढ़ने से आपको टेंशन रहेगी.

मीन राशि आज का राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है, उनका अटका हुआ धन मिलने की संभावना है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, उनके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं. संतान को किसी नयी नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा.  आपका मान सम्मान बढ़ाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. नौकरी को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी.

Tags

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com