मध्यप्रदेश

जनकल्याण शिविर में आमजनों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

     रीवा
 जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही आमजनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 239 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें आमजनता से 29034 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 23395 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं।

       इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि तीन और चार जनवरी को सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत रीवा में आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत खैरा में 105 तथा मगुरहाई में 135 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण शामिल हैं। जनपद पंचायत गंगेव में ग्राम पंचायत तेदुआ कोठार तथा ग्राम पंचायत परासी में आयोजित शिविर का शुभारंभ विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आमजनता शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर इनसे लाभ उठाये। जनकल्याण शिविर में प्रत्येक पात्र हितग्राही के आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं। 

विधायक ने जनकल्याण शिविर में कन्या पूजन करके बेटियो का सम्मान किया। ग्राम पंचायत डेढ़ में आयोजित जनकल्याण शिविर में आमजनता के आवेदन पत्र के साथ नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत कटकी और परासी में भी शिविर आयोजित किये गये। ग्राम पंचायत मझियार बैकुण्ठपुर जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों को नशामुक्त की शपथ दिलाई गयी। जनपद पंचायत त्योंथर में ग्राम पंचायत घूमा में 153 तथा देउर में आयोजित शिविर में 105 आवेदन पत्र दर्ज किये गये। विकासखण्ड सिरमौर की ग्राम पंचायत झिरिया में 294 तथा सथनी में 179 आवेदन पत्र दर्ज किये गये। इनमें सार्वधिक आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड तथा खाद्यान्न पर्ची के लिए प्राप्त हुये हैं। इन आवेदनों पर संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही करके निराकरण किया जा रहा है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com