भारतीय रेलवे की ओर से 8वीं पास, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियां निकाली गई है. भारतीय रेलवे के डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स (डीजल रेल इंजन आधुनिकीकरण कारखाना, पटियाला) ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर और वेल्डर आदि पदों के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन रेलवे डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 12 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च, 2021
कुल पदों की संख्या
कुल 182 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
वैकेंसी डिटेल
इलेक्ट्रीशियन : 70 पद
मैकेनिक : 40 पद
मशीनिस्ट : 32 पद
फिटर : 23 पद
वेल्डर : 17 पद
शैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट और फिटर आदि पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास हो. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा हो.
वेल्डर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 8वीं पास होने के साथ वेल्डर ट्रेड में आईटीआई पास हो.
आयु सीमा
सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच हो.
कुल सैलरी
उम्मीदवारों को पहले 1 साल के लिए 7,000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा.
दूसरे साल की प्रशिक्षण अवधि के दौरान उम्मीदवारों को 7,700 रुपए प्रति माह.
तीसरे साल में उम्मीदवारों को 8,050 रुपए प्रति माह का भुगतान किया जाएगा.