खेल

Ind vs Eng: इंग्‍लैंड भले ही दुनिया की नंबर एक वनडे टीम, मगर भारत का पलड़ा है भारी

टेस्‍ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. दोनों के बीच 23 मार्च से पुणे में सीरीज का आगाज होगा. इंग्‍लैंड इस समय दुनिया की नंबर एक वनडे टीम है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. इसके बावजूद 50 ओवर के क्रिकेट में भारत का पलड़ा मेहमान टीम पर अधिक भारी है.दोनों के बीच अभी तक कुल 100 वनडे मैच खेले गए हैं और इसमें भारत की जीत का प्रतिशत 55.67 है, जबकि इंग्‍लैंड का 44.32 प्रतिशत है. 100 वनडे मैचों में जहां इंग्‍लैंड ने 42 मैच जीते, वहीं भारत ने 53 मैचों में जीत दर्ज की. इसके अलावा दो मैच टाइ रहे और 3 का परिणाम नहीं निकल पाया. दोनों के बीच पिछला वनडे मैच 30 जून 2019 को खेला गया था.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे में सर्वोच्‍च स्‍कोर
भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे मैचों में सर्वोच्‍च स्‍कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने दो बार सबसे ज्‍यादा का स्‍कोर किया. भारतीय टीम ने 14 नवंबर 2008 को राजकोट में 5 विकेट पर 387 और 19 जनवरी 2017 को कटक में 6 विकेट पर 381 रन बनाए थे. जबकि भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्‍च स्‍कोर 8 विकेट पर 366 रन का है, जो 19 जनवरी 2017 को कटक में बनाया था.

न्‍यूनतम स्‍कोर
दोनों के बीच न्‍यूनतम स्‍कोर का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम है. इंग्‍लैंड की टीम 15 अक्‍टूबर 2006 को जयपुर में 125 रन पर ही सिमट गई थी, ज‍बकि भारत का इंग्‍लैंड के खिलाफ न्‍यूनतम स्‍कोर का रिकॉर्ड 3 विकेट पर 132 रन का है, जो उसने 7 जून 1975 को लॉर्ड्स के मैदान पर लक्ष्‍य हासिल करते हुए बनाए थे.

सबसे बड़ी जीत
दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम है. उसने 7 जून 1975 को भारत पर 202 रन के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि भारत की इंग्‍लैंड पर सबसे बड़ी जीत 158 रन की है, जो उसने 14 नवंबर 2008 को राजकोट में हासिल की थी.

करीबी अंतर से जीत
इंग्‍लैंड के तीन बार भारत के खिलाफ करीबी अंतर से मुकाबला जीता. 27 दिसंबर 1984 को कटक में एक रन, 31 जनवरी 2002 को 2 रन और 3 फरवरी 2002 को 5 रन से इंग्‍लैंड ने मुकाबला जीता. जबकि भारत की रोमांचक जीत 23 जून 2013 को 5 रन की रही.

सबसे ज्‍यादा रन
दोनों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्‍यादा रन एमएस धोनी के नाम है. धोनी के नाम इंग्‍लैंड के खिलाफ 1546 वनडे रन है. सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में शुरुआती 5 स्‍थानों पर भारत का कब्‍जा है, जबकि छठे स्‍थान पर इयान बेल है, जिन्‍होंने 31 मैचों में 1163 रन बनाए.

सबसे ज्‍यादा विकेट
सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्‍स एंडरसन के नाम है, जिन्‍होंने भारत के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 40 विकेट लिए. दूसरे स्‍थान पर रवींद्र जडेजा है, जिन्‍होंने 22 मैचों में 37 विकेट लिए.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com