मध्यप्रदेश

केन्द्रीय अपर सचिव पाटिल ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन की समीक्षा

भोपाल
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के केन्द्रीय अपर सचिव श्री आनंद राव वी पाटिल ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन) कार्यक्रम की प्रदेश में संचालन की समीक्षा की। बैठक में ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम में प्रदेश की प्रगति, पोर्टल के माध्यम से योजना के संचालन एवं नवाचार का प्रयोग करते हुए ऐप के माध्यम से किये जा रहे निरीक्षण की सराहना की।

श्री पटेल ने प्रदेश में मध्यान्ह भोजन वितरण में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आये इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शालाओं के छात्रों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण उन्हें समय पर बी-वॉर्म टेबलेट व ऑयरन टेबलेट खिलाये जाने को सुनिश्चित करने, खाद्यान्न के क्वॉलिटी टेस्टिंग व निरीक्षण की संख्या बढ़ाये जाने पर विशेष बल दिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकासअपर सचिव एवं राज्य समन्वयक पीएम पोषण श्री दिनेश जैन, संयुक्त आयुक्त श्री आई.एस. ठाकुर, श्रीमती सीमा खान, संयुक्त आयुक्त श्री अनिल कोचर और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री श्री पाटिल ने अक्षयपात्र केन्द्रीयकृत किचिन-शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां गुणवत्ता पूर्ण भोजन तैयार किये जाने व आधुनिक मशीनों से भोपाल शहर के छात्रों को पहुंचाये जाने की प्रक्रिया और अतिरिक्त पोषण देने की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां अच्छे कार्य हो रहे हैं, संस्थाओं को भी अवगत कराया जाये। श्री पाटिल ने राज्य शिक्षा केन्द्र स्थित विद्या समीक्षा केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिन्दर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्री पाटिल ने विद्या समीक्षा केन्द्र अंतर्गत को और अधिक विश्लषणात्मक व उपयोगी बनाया जाना तथा पीएम पोषण को भी उसमें शामिल किये जाने के लिये कहा।

श्री पाटिल ने सीहोर जिले के महुआखेड़ा तकीपुर शाला का निरीक्षण किया एवं शिक्षकों व छात्रों से चर्चा की। उन्होंने मां की बगिया, पीएम पोषण योजना में निर्मित ‘‘पोषण वाटिका’’ का अवलोकन किया। श्री पाटिल ने पोषण वाटिका में उपयोगी पोषक सब्जियां आदि समुचित रूप से लगाने के निर्देश दिये। श्री पाटिल ने बच्चों को समय पर IFA टेबलेट तथा डी-वॉर्मिंग संबंधी टेबलेट नियमित दिये जाने एवं खाद्यान्न की क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।

श्री पाटिल ने इंदौर रेसीडेंसी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित पीएम पोषण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट पर कार्यवाही, विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से शिक्षा विभाग तथा पीएम पोषण की प्रगति का विश्लेषण करते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सावेर स्थित पीएम श्री शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला प्राचार्य श्री सिरवैया तथा अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। इस दौरान शाला में किये गये कार्यों विशेष तौर पर जन-भागीदारी से किये गये कार्यो से श्री पाटिल को अवगत कराया।

श्री पाटिल ने उज्जैन स्थित महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें संस्थान में संचालित वेद विद्या संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया। संस्थान के बच्चों द्वारा भावपूर्ण वेद मंत्रों का पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान में अन्य विषयों जैसे विज्ञान, गणित, आदि का भी अध्यापन किया जाता है। श्री पाटिल ने भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया तथा छात्रों व अध्यापकों से सुझाव भी मांगे।

 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com