छत्तीसगढ़

बीएनआई बिलासपुर शहर के व्यापार को नई ऊंचाई देने की ओर अग्रसर

बिलासपुर
साइंस कॉलेज मैदान में 10 से 14 जनवरी तक बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 4 सौ से अधिक स्टॉल बुक हो चुके हैं। मेले में आने वाले लोगों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से एक ही क्लिक पर मेले की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रविवार को मंगला स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में बीएनआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऐप लांच किया। बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बीएनआई एक इंटरनेशनल मार्केटिंग नेटवर्क हैं। जिसके भारत सहित पूरी दुनियां में लाखों सदस्य हैं।

बीएनआई पिछले एक साल से बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन कर रही है। जिसकी खास बात यह है कि यहां के सदस्य हर वर्ष नए-नए कान्सेप्ट लेकर मेले की शुरूआत करते है। इस बार मेला पूरी तरह हाईटेक रहेगा। विजिट करने वालों को स्कैनर के माध्यम से मेले की संपूर्ण जानकारी एक ही क्लिक पर मिल जाएगी। अब तक 400 से अधिक स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। जिसमें हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम, घरेलू उपयोगी उत्पाद, रियल स्टेट एवं उद्योग, लाईफ स्टाइल, ऑटोमोबाइल्स, पर्यटन, कम्प्यूनिकेशन, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, बैंक एवं इन्श्योरेंस, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने एंट्री और एक्जिट पाइंट की व्यवस्था की गई है। वाहन मालिकों को गाड़ी निकलाने में परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखकर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेल्थ चेकअप, ब्लड डोनेट, कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बीएनआई करेगा डायलिसिस मशीन डोनेट : चावला
आयोजन समिति के अध्यक्ष व बीएनआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. किरण पाल सिंह चावला ने बताया कि बीएनआई दुनिया का सबसे बड़ा रेफरल नेटवर्किंग संगठन है, जिसका गठन 1985 में हुआ था। यह पिछले 40 वर्षों से 79 देशों में 3.50 लाख एसएमई व्यवसायियों एवं प्रोफेशनल्स को अपने व्यवसाय व सेवा को बढ़ाने में मदद कर रही है। बीएनआई पिछले एक वर्ष से व्यापार और उद्योग मेले का आयोजन कर रही है। बीएनआई के पदाधिकारी और सदस्यों ने मेले से आय होने वाली राशि से डायलिसिस मशीन खरीदकर डोनेट करने का निर्णय लिया है।

व्यापार से ही होगी बिलासपुर की पहचान
व्यापार मेला के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में बिलासपुर और रायपुर प्रमुख हैं। राजधानी होने के कारण रायपुर का निरंतर विकास हो रहा है। सारे बड़े प्रोजेक्ट रायपुर में ही चल रहे हैं। वहीं बिलासपुर धीरे-धीरे मुख्यधारा से बिछाड़ता जा रहा हैं। हमारी ऐसी मंशा हैं कि हम व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करें। नए-नए व्यापारियों व स्टार्ट अप करने वाले युवाओं को आर्थिक रूप से मदद कर उनका हौसला बढ़ाए। जिससे बिलासपुर का नाम छत्तीसगढ़ सहित पूरे विश्व में जाना जाए। व्यापार मेला ही ऐसा जरिया हैं, जिसमें छोटे-बड़े व्यापारी अपने संस्थान का प्रचार-प्रसार करते हैं। जिसका फायदा जनता के अलावा व्यापारियों को भी मिलता है।

ऐप में मिलेगी मेले की जानकारी
आशीष श्रीवास्तव ने ऐप के बारे में बताया कि इस बार का व्यापार मेला पूरी तरह हाईटेक रहेगा। मेले में कितने स्टाल कहां-कहां लगे इन सब की जानकारी ऐप में मिल जाएंगे। प्ले स्टोर पर बिलासपुर व्यापार मेला के नाम से ऐप उपलब्ध है। जिसे डाउन लोड कर सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें विजिटर और स्टाल लाॅगिंग है। मोबाइल नंबर और नाम डालकर आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ऐप में कम्प्यूटर, खेल, आटोमोबाइल, फूड्स, गेम्स आदि का सेक्शन बनाया गया है। इसमें क्लिक कर संबंधित स्टॉल की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही मेले का पूरा मैप भी आपको ऐप के अंदर ही मिल जाएगा।

100 अधिक कम्पनियों से आ चुके है नौकरी के ऑफर
बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेले के संयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया कि मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है। बल्कि यहां नए-नए रोजगार, उद्योग व नौकरियों भी मिल रही है। सेटा के सचिन यादव ने अपनी संस्थान की तरफ से पढ़ाई करने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग, स्कॉलरशिप देने की बात कही है। वहीं नाइसटेक कम्प्यूटर के डायरेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों की कंपनियों से अब तक सौ से ज्यादा नौकरी के ऑफर आ चुके हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ सकती है।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com