मध्यप्रदेश

अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्ट ट्राली करने वाले आरोपीयो के विरूध्द कार्यवाही

अनूपपुर
आज मुखविर से सूचना मिली की एक महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर ऐलान नदी बंधा घाट सिहंपुर  से एक बिना नंबर का  महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली  से ड्राईवर रेत खनिज चोरी कर  ट्राली में लोड़ कर वेंकटनगर तरफ जाने वाला है  । मुखविर की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर ऐलान नदी रास्तेपर पुलिस पहुच कर  एक लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर नीले रंग की ट्राली में रेत लोड करके आते  मिला ड्राईवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम ऊदल प्रजापति पिता स्व. लल्लाराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी लाईनपार वेंकटनगर वार्ड क्र.02 थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया ड्राईवर को धारा 94  BNSS का नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस  तथा  ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने हेतु कहा गया जो रेत खनिज कि टी.पी. नही होना बताया ।

स्वंय ट्रेक्टर मालिका एवं चालक होना बताया । मौके पर उपस्थित साक्षीयो के समक्ष  बिना नं. के एक लाल रंग के महिन्द्रा 275 डीआई कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका इजंन नं. NJF5HAE0721 एवं चेचिस नं. MBNSFAEAAJNF03689 को मय नीले रंग की ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर  कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली किमती 500000/- रूपये  कुल मशरूका 505000 रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ।  चालक  एवं वाहन स्वामी ऊदल प्रजापती के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी ,श्रीमान एसडीओ(पी.) महोदय श्री सुमित केरकट्टा एवं थाना प्रभारी एसपी शुक्ला महोदय के दिशा निर्देश पर अवैध रेत चोरी पर कार्यवाही की गई है उपरोक्त कार्यवाही में अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर प्र0आर 81 सुखदेवराम भगत आर.288 विजय टाटू का विशेष योगदान रहा है ।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com