छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष ने दी 25.62 करोड़ की सौगात, नगर निगम के कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

राजनांदगांव।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज 6 जनवरी 2025 को दिग्विजय कालेज के सामने विभिन्न नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 25 करोड़ 62 लाख 10 हजार रूपए की लागत से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इसके अंतर्गत 23 करोड़ 13 लाख 14 हजार रूपए के भूमिपूजन एवं 56 लाख 50 हजार रूपए के लोकार्पण तथा कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव अंतर्गत 1 करोड़ 92 लाख 46 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके तहत राजनांदगांव शहर के 42 मार्गों के डामरीकरण के लिए अधोसंरचना मद अंतर्गत 1004.34 लाख रूपए, 68 कार्य में रोड नाली एवं अन्य कार्य के लिए अधोसंरचना एवं पर्यावरण निधि अंतर्गत 596.80 लाख रूपए, 16 एसएलआरएम सेन्टर के विकास एवं शहर में अन्य कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत 206.77 लाख रूपए तथा 73 शौचालयों का जीर्णोद्धार के लिए स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 505.53 लाख रूपए  भूमिपूजन कार्य एवं 56.50 लाख रूपए शासन द्वारा विधायक, सांसद निधि अंतर्गत प्रदत्त राशि से वार्ड नंबर 2, 29,37,38,44 व 45 में सामुदायिक भवन व मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। वहीं कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव अंतर्गत 35.86 लाख रूपए के अनाज मंडी एवं थोक सब्जी मंडी की बाउण्ड्रीवाल डिसमेंटल व रिपेयरिंग एवं नया निर्माण कार्य, 20.8 लाख रूपए के अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी पर 2 नग सुलभ शौचालय निर्माण कार्य, 73.5 कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव में व्यापारी विश्राम गृह निर्माण कार्य, 41.78 लाख रूपए के कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव की अनाज मंडी प्रांगण में व्यापारी शॉप 20 नग निर्माण, 20.97 लाख रूपए के अनाज मंडी प्रांगण एवं थोक फल सब्जी मंडी प्रांगण यूरिनल टायलेट 2 नग निर्माण का भूमिपूजन शामिल है।

इस अवसर पर  सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, श्री खूबचंद पारख, श्री अशोक शर्मा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री नीलू शर्मा, श्री किशुन यदु, श्री शिव वर्मा, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री नरेश डाकलिया, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री अतुल रायजादा, श्री तरूण लहरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीइओ सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com