राजनीती

एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने भी दिल्ली विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद किया

नई दिल्ली
एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भी दिल्ली विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद कर दिया है। आरपीआई अठावले ने इन चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने सुलतानपुर माजरा सुरक्षित सीट से लक्ष्मी, कोंडली सुरक्षित सीट से आशा कांबले, तीमारपुर से दीपक चावला, पालम से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज से रणजीत, लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह, नरेला से कनहिया, संगम विहार से तेजिन्दर सिंह और सदर बाजार से मनीषा को टिकट दिया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने मालवीय नगर से राम नरेश निषाद, तुगलका बाद से मंजूर अली, बदरपुर से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक से सचिन गुप्ता और मटिया महल से मनोज कश्यप को मौका दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में बसपा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसे छोटे दल भी विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं। AIMIM 10 से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है। वहीं बसपा दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

दोनों दलों ने अपने सुप्रीम नेताओं असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) और मायावती (बसपा) की रैलियों की योजना बनाई है। अब भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भी अपने बलबूते उतरने का ऐलान करते हुए चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

बसपा और AIMIM के अलावा भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) भी चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी है। बीएलपी की स्थापना हाल ही में अमेरिका में रहने वाले चिकित्सक मुनीश कुमार रायजादा और अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से जुड़े अन्य लोगों ने की है। लगभग 15 महीने पहले भारत लौटे रायजादा नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोंकेगे।

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com