रेल यात्रियों (Rail Passengers) की सुविधा के मद्देनजर 4 ट्रेनों में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की जा रही है. इन ट्रेनों में सेकंड क्लास के अतिरिक्त कोच जुड़ने के बाद यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी. यह सभी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस, जम्मूतवी, सराय रोहिल्ला, भगत की कोठी, बरेली, भुज के बीच चलेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुताबिक गाडी संख्या 09027/09028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 03 अप्रैल को तथा जम्मूतवी से 05 अप्रैल को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 02949/02950, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 30 मार्च को और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 01 अप्रैल को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
इसके अलावा, गाडी संख्या 02965/02966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 02 अप्रैल को भगत की कोठी से 03 अप्रैल को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
वहीं, गाड़ी संख्या 04311/04312-04321/04322, बरेली-भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवा में बरेली से 27 मार्च से 30 मार्च तक एवं भुज से 28 मार्च व 31 मार्च को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
बताते चलें कि इन सभी ट्रेनों में रेल यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.