मध्यप्रदेश

जबलपुर के डॉक्टर डॉ. संजय कुमार को इंटरनेशनल स्कॉलर अवॉर्ड, करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

जबलपुर

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज (ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जरी) के पद पर कार्यरत डॉ. संजय कुमार यादव को अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ACS) और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स (ASBrS) द्वारा ACS/ASBrS इंटरनेशनल स्कॉलर अवॉर्ड।

इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाले डॉ. संजय कुमार यादव भारत के एकमात्र सर्जन हैं। उन्हें यह सम्मान सैकड़ों डॉक्टरों के बीच से चयनित कर प्रदान किया गया है, जो उनकी उत्कृष्टता और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में योगदान को प्रमाणित करता है।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ACS) और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स (ASBrS) द्वारा दिया गया ACS/ASBrS इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड 2025 यह बताता है कि डॉ. संजय कुमार यादव ने ब्रेस्ट कैंसर देखभाल, सर्जिकल इनोवेशन और अनुसंधान के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है।

विशेष रूप से, उन्होंने कम संसाधनों वाले क्षेत्रों में भी सफल ऑपरेशन कर मरीजों की जिंदगी बचाई, जहां चिकित्सा उपकरण और सुविधाएं सीमित थीं। यह उनकी दक्षता और समर्पण को दर्शाता है।

इस प्रतिष्ठित सम्मान के तहत, डॉ. यादव लास वेगास, अमेरिका में ASBrS कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही, वे शिकागो स्थित ACS मुख्यालय का दौरा करेंगे, जहां वे विश्वस्तरीय ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

डॉ. यादव की ब्रेस्ट-एंडोक्राइन सर्जरी यूनिट उपलब्धियां

    इंट्राऑपरेटिव लिम्फ नोड इवैल्युएशन – सटीक निदान और अनावश्यक सर्जरी को रोकना।
    लो-कॉस्ट सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (SLNB) – कीमोथेरेपी के बाद बेहतर परिणाम सुनिश्चित करना।
    ऑनकोप्लास्टिक सर्जरी और लोकल परफोरेटर-बेस्ड फेल्प्स – सौंदर्य और कैंसर नियंत्रण को संतुलित करना।
    माइक्रोवेव एब्लेशन फॉर ब्रेस्ट ट्यूमर – भारत के शीर्ष 5 सेंटरों में से एक, जो यह गैर-सर्जिकल उपचार प्रदान करता है।
    एक्सिलरी रिवर्स मैपिंग और टार्गेटेड एक्सिलरी लिम्फ नोड डिसेक्शन – लिम्फेटिक प्रिजर्वेशन में सुधार।
    एंडोस्कोपिक ब्रेस्ट सर्जरी – न्यूनतम इनवेसिव कैंसर उपचार में अग्रणी।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com